गिट्स में 24 घण्टे से चल रहे आन्तरिक स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन.2022 का समापन


गिट्स में 24 घण्टे से चल रहे आन्तरिक स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन.2022 का समापन

हैकथॉन में गिट्स के विद्यार्थियों ने 457 सॉफ्टवेयर आधारित प्रोबलम स्टेटमेंट पर 24 टीमो ने भाग लिया जिसमें 12 हार्डवेयर की टीम तथा 12 सॉफ्टवेयर की टीम थी
 
gits

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में केन्द्रीय मानव विकास मंत्रालय एवं आई.सी.टी.ई. के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे आन्तरिक स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन . 2022 का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन में देश भर के तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी अपनी अपनी रिसर्च के जरिये विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के विकास में योगदान करते हैं तथा सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करते हैं। यह एक देशव्यापी प्रतियोगिता हैं जिसका उद्देश्य नये इनोवेशन करना तथा तकनीकी समस्याओं के निदान के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करना हैं। 24 घण्टे चलने वाले इस आन्तरिक हैकथॉन में गिट्स के विद्यार्थियों ने 457 सॉफ्टवेयर आधारित प्रोबलम स्टेटमेंट पर 24 टीमो ने भाग लिया जिसमें 12 हार्डवेयर की टीम तथा 12 सॉफ्टवेयर की टीम थी। यह प्रोब्लम स्टेटमेंट भारत के प्रमुख मंत्रालयों एवं प्रतिष्ठित कम्पनीज के द्वारा प्रदान किये गये थे। 

निदेशक आई.क्यू.ए.सी. डॉ. सुधाकर जिंदल ने कहा कि इस हैकथॉन में प्रतिभागी मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, मिनिस्ट्री ऑफ कोल र्माइंस के साथ-साथ राज्य सरकारों तथा प्रतिष्ठित कम्पनीज जैसे हीरो इलेक्ट्रिक टाटा मोटर्स, आडानी ग्रुप, पेटीएम महिन्द्रा जैसी संस्थाओं के समस्याओं का भी तकनीकी समाधान निकाला गया। 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मयंक पटेल के अनुसार भारत सरकार द्वारा प्रायोजित यह हैकथॉन दो चरणों में प्रतिपादित होता हैं। जिसमें पहला चरण गिट्स के केम्पस में 4 सम्मानित जज आशीष पानेरी (सीनीयर सॉफ्टवेयर मेनेजर, माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया), लोकेश पुरी गोस्वामी (हेड प्रोजेक्ट डवलपमेंट, एंगीरस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड), अरबाज हुसैन (एप्लीकेशन लीड, एच.सी.एल. टेक्नॉलोजी), देवांशु पालीवाल (प्रोजेक्ट मेनेजर, ई कनेक्ट) के मूल्यांकन के उपरान्त सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 10 टीमें विजयी रही। जो द्वितीय चरण में जून 2022 में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन में प्रतिभाग करेगी। 

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. रूचि व्यास द्वारा किया गया। इस असवर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि अब वह वक्त आ गया है किताबों के लबादे से बाहर निकलकर समाज में अन्तिम पंक्ति तक कुछ किया जाए तथा रोजमर्रा की समस्याओं का इन्जिनियरिंग के माध्यम से तकनीकी समाधान निकाला जाये। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal