अगर आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आईआईएम उदयपुर उसमें सहयोग करेगा। इसके लिए आईआईएम ने अपने यहां इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया है।
आईआईएम खुद,अपने स्टूडेंट्स के साथ बाहर के किसी भी व्यक्ति के स्टार्टअप में मदद करेगा। बल्कि उन्हें इसके लिए फंडिंग भी दी जाएगी लेकिन इससे पहले आईआईएम को स्टार्टअप का उद्देश्य और उसका मॉडल डिजाइन देना होगा। फिर आईआईएम की टीम उनमें से बेस्ट मॉडल डिजाइन को सलेक्ट करेगी। स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आईआईएम के प्रोफेसर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट गाइड करेंगे। ऐसे स्टार्टअप के लिए आईआईएम अपने यहां ऑफिस स्पेस भी प्रोवाइड कराएगा। अगर आपके किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर अपना स्टार्टअप शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आईआईएम उदयपुर उसमें सहयोग करेगा। स्टूडेंट्स किसी कम्पनी में काम की बजाय खुद कम्पनी बनाएं।
प्रो. बनर्जी आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने बताया कि किसी के पास अगर कोई बेहतर स्टार्टअप है तो हम उसे पूरा सहयोग करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य यह भी है कि आईआईएम में हर साल पढ़ने वाले करीब 350 स्टूडेंट में से 5 प्रतिशत स्टूडेंट्स किसी कम्पनी में काम करने के बजाय खुद की कम्पनी बनाएं। 15 से 20 स्टूडेंट्स को शामिल करने का हमारा लक्ष्य रहेगा। बाकी बाहर का कोई भी व्यक्ति अपने स्टार्टअप के डिजाइन के बारे में बता सकता है। चयनित स्टार्टअप को स्थापित कराने के लिए हम उसका पूरा सहयोग करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal