एमपीयूएटी का 16 वां दीक्षांत समारोह 21 दिसम्बर 2022 को मनाया जायेगा

एमपीयूएटी का 16 वां दीक्षांत समारोह 21 दिसम्बर 2022 को मनाया जायेगा

दीक्षांत समारोह में 954 उपाधियाँ प्रदान की जाएगी

 
MPUAT

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर का 16 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 21 दिसम्बर को एमएलएसयू के विवेकानंद सभागार में अपरान्ह 12 बजे मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में राज्यपाल महोदय की स्वीकृति आ गयी है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति श्री कलराज जी मिश्र करेंगे। इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. एस. एल.मेहता, पूर्व कुलपति एम.पी.यू.ए.टी. एवं पूर्व उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा), आई.सी.ए.आर अपना दीक्षांत उद्बोधन देंगे।

कुलपति अजित कुमार कर्णाटक ने बताया की हमारा विश्वविद्यालय विगत 10 से भी अधिक वर्षों से अपना दीक्षांत समारोह यथा-समय आयोजित करवाता रहा है।  यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि एमपीयुएटी का सभी मोर्चाे पर श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आईसीएआर रैंकिंग में भी हमने विगत वर्ष 15वीं रैंक प्राप्त की है जो की 2 साल पहले 51 वीं थी। एमपीयूएटी को समूचे राजस्थान में श्रेष्ठतम विश्वविद्यालय के रूप में कुलाधिपति पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव मिला है। माननीय राज्यपाल महोदय के स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव पर गोद लिए ग्राम मदार में भी हमारा श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जिसके फलस्वरूप हमारे कार्यों और मदार को सभी विश्वविद्यालयों के लिए आदर्श ग्राम के रूप में रखा गया है। हमारे विश्व विद्यालय की प्रगति को सुनिश्चित करने में सभी का सामूहिक योगदान रहा है ।

आगामी 21 दिसम्बर को विश्वविद्यालय के 16 वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाली उपाधियों एवं स्वर्ण पदकों का अनुमोदन प्रबंध मंडल ने कर दिया है। इसके अनुसार दीक्षांत समारोह में 954 उपाधियाँ प्रदान की जाएगी, जिनमें कृषि, इंजीनियरिंग, सामुदायिक विज्ञान,  डेयरी टेक्नोलॉजी व मात्स्यकी संकाय में 760 स्नातक, 126  स्नातकोत्तर व 68 विद्या-वाचस्पति की उपाधियाँ प्रदान की जाएगी। इस समारोह में कुल 35 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

विभिन्न संकायों में स्नातक स्तर पर 13 स्वर्ण पदक, स्नातकोत्तर स्तर पर 17 व पी.एच.डी. स्तर पर 2 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त कृषि अभियांत्रिकी संकाय में 01 छात्रा को जैन इरिगेशन पदक एवं 01 छात्रा को श्री फूल सिंह राठोड़ मेमोरियल पदक  तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के 01 छात्र यथार्थ शर्मा को चांसलर्स गोल्ड मेडल भी  प्रदान किया जायेगा । जैसा की सभी को जानने की उत्सुकता रहती है, इस दीक्षांत समारोह में भी बेटियों ने पदक हासिल करने में बाजी मारी है, इस बार 23 छात्राओं को और 12 छात्रों को स्वर्ण पदक मिलेंगे।

इस दीक्षान्त समारोह में 760 स्नातक, 126 स्नातकोत्तर और 68 विद्यावाचस्पति विद्यार्थिओं को उपाधियाँ प्रदान की जायेंगी। साथ ही 13 स्नातक, 17 स्नातकोत्तर और 2 विद्यावाचस्पति छात्रों को उनके संबंधित विषयों और कार्यक्रमों में योग्यता के क्रम में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त होंगे। सामुदायिक व व्याहारिक विज्ञानं महाविद्यालय के यथार्थ शर्मा को चांसलर मेडल, 1 छात्र को जैन इरिगेशन मेडल व 1 छात्र को श्री फूल सिंह राठौड़ स्मृति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया की शिक्षा व सम्बन्धित क्षेत्रों में उपलब्धियों और नवाचारों के कड़े मापदंडों पर आधारित प्रतिष्ठित ”कुलाधिपति पुरस्कार” के प्रथम विजेता का गौरव प्राप्त करना निश्चय ही हमारे लिये एक बड़ी उपलब्धि थी जो निश्चय ही हमें भविष्य हेतु और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की शक्ति प्रदान करने वाली सिद्ध हुई है।

विगत वर्ष सभी छः महाविद्यालयों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रमाणन मिला है जबकि पूर्व में केवल तीन ही महाविद्यालयों को यह प्रमाणन प्राप्त था। इस प्रमाणन के फलस्वरूप इन सभी महाविद्यालयों से उपाधि प्राप्त विद्यार्थिओं को प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु प्रवेश और ख्याति प्राप्त संस्थानों में उच्च वेतनमान के रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इस वर्ष तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी छप्त्थ् रैंकिंग में 3,500 महाविद्यालयों में प्रतिस्पर्धा पश्चात प्रथम 201 से 250 के बैंड में स्थान पाया तथा राजस्थान के राज्य वित्त  पोषित संस्थानों में हम प्रथम रहे। इसी वर्ष चार इकाईयों को वर्ष ISO 9001 प्रमाणन प्राप्त हुआ जो प्रायोगिक शिक्षण में उच्च क्षमता का परिचायक हैं।

पाठ्यक्रमों को नवीन आधार प्रदान करने हेतु वर्ष 2022-23 से कृषि व अभियांत्रिकी संकायों में स्नातकोत्तर व विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों हेतु BASMA की सिफारिशों को लागू किया गया जबकि सामुदायिक विज्ञान में यह प्रक्रिया वर्ष 2021-22 में पूर्ण कर ली गई थी।

राज्य में समान पाठ्यक्रम बनाने की दिशा में एम पी यू ए टी ने गृह विज्ञान को सामुदायिक विज्ञान में परिणत करने की सिफारिश के साथ अपना प्रतिवेदन माननीय महोदय को हाल ही में प्रेषित किया है। हमने छात्र कल्याण निदेशालय में स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के चार बैचों का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी वर्ष 2022 में पूर्ण किया है।

नई शिक्षा नीति अनुरूप शिक्षा को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने हेतु इस वर्ष नामीबिया विश्वविद्यालय तथा वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय आस्ट्रेलिया के साथ तीन अनुबंध हस्ताक्षरित किये गए। शिक्षा, शोध तथा प्रसार को व्यापक आधार प्रदान करने हेतु इस वर्ष अब तक 16 ख्यातिनाम संस्थाओं से समझौते हस्ताक्षरित किये गये। हाल ही 5 विद्यार्थी परड्यू विश्वविद्यालय, अमेरिका अग्रिम प्रशिक्षण हेतु गये हुए हैं तथा 5 विद्यार्थी नॉर्थ केरोलिना विश्वविद्यालय जायेंगे। साथ ही तीन संकाय साथियों को प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।

विद्याथियों ने AICTE  द्वारा आयोजित हेकाथोन प्रतियोगिता की सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किये। इसी वर्ष यांत्रिकी विभाग में DST  द्वारा प्रायोजित ”सस्टेनेबल एनर्जी प्रयोगशाला” की स्थापना की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal