युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के साझा तत्वाधान में छात्र कल्याण निदेशालय के अंतर्गत हाल ही में स्थापित एम्पेनल्ड ट्रेनिंग इन्सटिट्ंयूशन (ई.टी.आई.) के द्वारा आयोजित सात दिवसीय आन लाइन अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के राजस्थान राज्य के 40 कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षित हुए।
समापन कार्यक्रम में डॉ. धमेंन्द्र सिंह उपस्थित थें। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत वादन किया गया। उसके पश्चात डॉ. मुरतजा अली सलोदा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं निदेशक, एम्पेनल्ड ट्रनिंग इन्सटिट्ंयूशन तथा छात्र कल्याण अधिकारी ने अतिथियों एवं प्रतियागियों का स्वागत करतें हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न महाविधालयों कें विभिन्न जिलों के कॉलेजो से 40 प्रतिभागीयों ने भाग लिया, जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हैं।
डा मुरतजा अली सलोदा, निदेशक ई.टी.आई. प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि राज्य भर में 3600 कार्यक्रम अधिकारी विभिन्न कॉलेजों एवं स्कुल में कार्यरत है। इन्हीं के द्वारा राष्ट्र निर्माण के विभिन्न सेवा कार्यो से छात्रों को अवगत कराया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रमों, स्वास्थ्य, योगा, डिजास्टर मेनेजमेंट, सामाजिक कुरितियों का निवारण, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, जल भंडारण एवं संरक्षण, ऊर्जा, प्राकृतिक संसाधनों का संधारण, इतिहास जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं राष्ट्र निर्माण तथा छात्रों के सर्वागिण विकास की ओर अभूतपुर्व कार्य किया गया।
डॉ. सलोदा ने समापन अवसर पर कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के भाग लेकर सफल बनानें में सहयोग की सराहना करतें हुए बताया कि प्रतिदिन विभिन्न वक्ताओ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सन्दर्भ में युवाओ की गतिविधियों, कार्यक्षमता, आने वाली बाधाओं, कार्यशैलियों, आधुनिक तकनिकी के उपयोग एवं निराकरण हेतु धैर्यता, समर्पण साहिष्णु बनकर सभी मसलों का निराकरण करनें वालें तरीकों कों समझाया गया ।
एन.एस.एस. इकाईयों के माध्यम से छात्रो को युवा स्वयं को कैसे पहचाने, युवा एवं समाज, संकल्प से सिद्धी, स्वास्थ्य, डिजीटल इ्रंडिया, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्कील इडिया, इन्द्रधनुष, जीवन रक्षा, देश रक्षा, रक्तदान एवं राष्ट्र निर्माण समबन्धी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारियॉ प्राप्त होती है, जिससे वो एक देशभक्त एवं अच्छा नागरिक बन सके।
राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. धमेन्द्र सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी एवं कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय निरन्तर आयोजित होगे।
अन्त में कार्यक्रम निदेशक डॉ. मुरतजा अली सलोदा ने 7 दिवसीय कार्यक्रम से जुडे हुए प्रतिभागियों एवं उच्च अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal