2 जनवरी को मनाया जाएगा स्थापना दिवस
उदयपुर 31 दिसम्बर 2021। विद्या प्रचारिणी सभा, भूपाल नोबल्स संस्थान अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्रीजी महाराणा भूपाल सिंह जी का शिक्षा के प्रति विशेष आकर्षण रहा है और मेवाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अवदान करते हुए 2 जनवरी 1923 को भूपाल नोबल्स प्राइमरी स्कूल के रूप में दो छात्रों से इस संस्थान को अपने कर कमलों से संस्थापित किया। जो लगभग तेरह हजार विद्यार्थियों की संख्या तक पहुंच कर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की हैं।
संस्थान के विद्यालय एवं महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थियों ने रक्षा सेवा, राजनीतिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, सांस्कृतिक क्षेत्र, व्यापार एवं खेलकूद में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त की हैं और संस्थान के गौरव को सजाया है। यह मात्र एक ऐसी संस्था है जिसका संचालन यहाँ के पूर्व विद्यार्थियों का संगठन ऑल्ड बॉयज एसोसिएशन के द्वारा चयनित सदस्यों द्वारा किया जाता है।
संस्थान द्वारा 1954 में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान इन्टरमीडिएट कॉलेज की स्थापना की गई। जो विकास करते हुए स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रूप में विकसित हुआ। सन् 1984 में निजी क्षेत्र में फार्मेसी शिक्षा क्षेत्र में प्रथम महाविद्यालय प्रारम्भ करने का श्रेय भूपाल नोबल्स संस्थान को हैं। यहाँ से निकले हुए लाखों विद्यार्थी इस शताब्दी समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके बधाई पत्र प्राप्त हो रहे हैं और इस वर्ष संस्थान में पुनः अपने परिवार संस्थान में आने का प्रयास कर रहे हैं।
1980 एवं 1990 के दशक में विदेशों के भी हजारों छात्र जो केन्या, इथोपिया, नाइजिरिया, सुडान, इरान, मोरिशस, फिलिपिन्स, नेपाल, थाइलेण्ड आदि देशों से हैं और वे आज भी भावनात्मक रूप से संस्थान से जुड़े हुए हैं और जब कभी भारत, आते हैं तो संस्थान में जरूर आते हैं।
कन्या शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन करते हुए सन् 1995 में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई। सन् 1995 में स्पोटर्स ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया से मान्यता प्राप्त कर फीजिकल एज्युकेशन की स्थापना हुई। जिसमे कई विश्वस्तरी खिलाड़ियों ने संस्थान का नाम ओलम्पिक तक पहुंचाया। सन् 2006 में राजसमन्द में एवं सन् 2011 में सलुम्बर में कन्या महाविद्यालय की स्थापना की गई। सन् 2003 में विधि महाविद्यालय की स्थापना हुई।
सन् 2015 में संस्थान के महत्वपूर्ण प्रकल्प के रूप में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय प्रारम्भ किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बी.एन. विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा 2 एफ का दर्जा प्रदान किया गया। बी.एन. विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कोर्स यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त हैं।
संस्थान द्वारा बी.एन. इन्टरनेशनल स्टडीज के तहत ट्यूरिज्म एवं होटल मेनेजमेन्ट के कोर्स भी उपलब्ध है। संस्थान द्वारा बालक एवं बालिकाओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु आठ छात्रावासों की स्थापना की गई। खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने हेतु तरणताल, स्पोर्ट्स ट्रेक, शूटिंग एवं तीरंदाजी एकेडमी, रॉयल होर्स राइडिंग एकेडमी आदि संचालित की जा रही है।
संस्थान की विभिन्न शैक्षणिक इकाइयों में एन.सी.सी. की आर्मी, एयर एवं नेवल विंग की इकाइयों में विद्यार्थी नामांकित होकर रक्षा सेवा हेतु प्रारम्भिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है। प्लेसमेन्ट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं।
संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। उक्त जानकारी भूपाल नोबल्स संस्थान के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया एवं प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने देते हुए बताया कि शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। इस सन्दर्भ में आज मीटिंग का आयोजन किया गया और विभिन्न योजनाएं बनाई गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal