क्लैट परीक्षा में बदलाव, पहली बार 1 साल में 2 बार होगी


क्लैट परीक्षा में बदलाव, पहली बार 1 साल में 2 बार होगी

CLAT 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जल्द

 
EXAM CLAT

कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस हुई कम

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022-23 आयोजित करने की तारीखों की घोषणा कर दी है। ऐसा पहली बार है कि जब दो अलग-अलग सेशन का क्लैट एग्जाम एक ही साल में होगा। 

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल के वीसी प्रो. (डॉ) वी विजयकुमार ने बताया कि जो स्टूडेंट्स 2022 सेशन में प्रवेश के लिए क्लैट देना चाहते हैं उनके लिए क्लैट हर साल की तरह अपने समय 8 मई 2022 को होगा। जबकि 18 दिसंबर 2022 को होने वाला क्लैट, 2023 सेशन के लिए है। यानी 2023 में 12वीं बोर्ड देने वाले आवेदन करेंगे। स्पष्ट है कि हर सेशन में क्लैट के लिए एक ही अवसर है। CLAT 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा।

काउंसलिंग फीस कम की, जनरल के लिए 50 हजार से घटकर 30 हजार रु.
 

काउंसलिंग फीस जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 50 हजार से घटाकर 30 हजार व एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व अन्य वर्गों के लिए 20 हजार की गई है।
 

CLAT 2021 का पैटर्न इस प्रकार है-

  • अधिकतम अंक - 150
  • CLAT 2021 परीक्षा की अवधि - 120 मिनट
  • ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल- 1-1 अंक के 150 सवाल
  • नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
  • अंग्रेजी भाषा में से 28-32 सवाल या लगभग 20% पेपर, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं, या पेपर का लगभग 25% वेटेज होता है। जबकि, लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 सवाल शामिल होते हैं, या लगभग 25% पेपर और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, या लगभग 20% पेपर। मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, या लगभग 10% पेपर।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal