उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित प्रिज्म परियोजना के 13 केन्द्रो में से एक आउटरीच केंद्र सीटीएई मे चल रहा हैं।
गत वर्ष की विभिन्न कार्य योजनाओं का हाल ही में मूल्यांकन किया गया तथा उसमें व्यक्तियों, शुरूआतियों एवं एमएसएमई योजना मे नवाचार को प्रोत्साहन (प्रिज्म) देने हेतु कार्य करने वाले केन्द्र में से जैसे आईआइटी, कानपुर और आईआइटी, खड़गपुर आदि संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए सीटीएई को द्वितीय स्थान प्रदान किया गया।
सीटीएई के अधिष्ठाता डॉ अजय कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास कोई भी मौलिक विचार हो, उसे नवाचार को प्रोटोटाईप में बदलने हेतु वित्तीय सहायता इस परियोजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही है, जिसमें अन्वेषक अपने मौलिक विचारों नवाचारों को प्रदर्शनीय मॉडल एवं प्रोटोटाईप में परिवर्तित कर सकता हैं।
प्रिज्म परियोजना द्वारा अनुसंधानकर्ता के नवाचार को पहचान कर सीटीएई में स्थित केंद्र के सहयोग से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हैं, इसमें कोई भी भारतीय नागरिक जिसने किसी भी स्तर की शिक्षा प्राप्त की हो वह इस परियोजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कर अपने आइडिया को हकीकत मे परिवर्तन कर सकता हैं तथा इसके लिए 90 प्रतिशत फंड योजना के तहत और केवल 10 प्रतिशत इनोवेटर को देना होता हैं। सीटीएई केंद्र ने 50 से अधिक नवाचरों को 1.5 करोड़ से अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करने मे अन्वेषकों की सहायता की है।
एक अन्य शोध छात्रा सुश्री मम्मिला श्रावणी द्वारा भुट्टों कि तुड़ाई के लिए एक यंत्र को विकसित करने के लिए इस परियोजना के अंतर्गत मंत्रालय ने अभी हाल ही स्वीकृति प्रदान की है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि हमारे विश्वविद्यालय में अनेक प्रकार के तकनीकी नवाचार एवं शोध हो रहे हैं, जो कृषकों के श्रम को कम करेंगे और कृषि के कार्यों को समय पर पूरा करने में सहायता प्रदान करेंगे जिससे किसानों को अधिकाधिक मूल्य प्राप्त हो सके । वर्तमान मे विश्वविद्यालय के अनेक छात्र विभिन्न नवाचारों एवं शोध पर कार्य कर रहे है जिससे आने वाले समय में हमें कई क्षेत्रों में नये अनुसंधान के बारें में जानकारी प्राप्त होगी । यह अत्यंत सुखद, प्रेरक तथा उत्साहजनक है कि राजस्थान मे प्रिज्म परियोजना का एक मात्र केंद्र कृषकों की सहायता कर रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal