गिट्स में सीनियर सैकण्डरी स्कूल मावली के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

गिट्स में सीनियर सैकण्डरी स्कूल मावली के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

छात्रों को शुरूआत से ही इंजिनियरिंग के प्रति रूचि प्रदान करने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया 

 
गिट्स में सीनियर सैकण्डरी स्कूल मावली के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण
केरियर डवलपमेंट एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविंद सिंह पेमावत ने आये हुए छात्रों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि सफल होने के लिए फोकस्ड एप्रोच्ड होना बहुत जरूरी हैं जिसके लिए कम्यूनिकेशन, कान्फिडेंस एवं कन्टेन्ट का समन्वय होना चाहिए, साथ ही उन्होनें गिट्स में प्लेसमेंट से सम्बन्धित जानकारी विद्यार्थी को प्रदान की।

उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में मावली स्थित सिनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि छात्रों को शुरूआत से ही इंजिनियरिंग के प्रति रूचि प्रदान करने के उद्देश्य से यह शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया । सृजन की शक्ति इंजिनियर्स में ही हैं। विकास का पहिया बिना सांईस एण्ड टेक्नोलोजी के बगैर अधूरा हैं। 

डाॅ. मिश्र ने कहा कि जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं जिसमें इंजिनियर का योगदान नहीं हो और तो ओर यदि आप अच्छे साउण्ड इंजिनियर हैं या आप लाइटिंग इफेक्ट का अच्छा ज्ञान रखते है तो आप फिल्म इण्डिस्ट्री में अपना स्थान बना सकते हैं। आप अच्छे इंजिनियर्स बनकर समाज व देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। 

आई. क्यू.ए.सी. निदेशक डाॅ. सुधाकर जिंदल ने कहा कि जो भी केरियर चुने उसके साथ आप मन से जुड जाये तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती हैं। आपको अपना निर्णय खुद लेना होगा क्योकि अलग अलग व्यक्ति परिस्थिति के अनुसार अलग अलग सुझाव देता हैं। पूर्ण जानकारी के आधार पर लिए गए निर्णय ही सही साबित होते हैं।

केरियर डवलपमेंट एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविंद सिंह पेमावत ने आये हुए छात्रों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि सफल होने के लिए फोकस्ड एप्रोच्ड होना बहुत जरूरी हैं जिसके लिए कम्यूनिकेशन, कान्फिडेंस एवं कन्टेन्ट का समन्वय होना चाहिए, साथ ही उन्होनें गिट्स में प्लेसमेंट से सम्बन्धित जानकारी विद्यार्थी को प्रदान की।

पी.आर.ओ. मोहित माथुर के अनुसार इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल के छात्रों को विभिन्न ब्रान्च की प्रयोगशालाओं  तथा उनमें होने वाले अनुप्रयोगों से अवगत कराते हुए प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से चल रही विभिन्न योजनाओं से वे कैसे लाभान्वित हो सकते हैं इस पर जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही आजकल प्रोजेक्ट डिजाइन में होने वाले नवीनतम साॅफ्टवेयर प्रोटीयस, आर्डिनो तथा वेबसाइट डिजाइन सम्बन्धि जानकारी बच्चों को दी गई। जिससे वे अपने प्रोजेक्ट आसानी से डिजाइन कर सके।

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने सरकार की तरफ से चल रही विभिन्न छात्रवृति तथा प्रतिभावान छात्रों को गिट्स की तरफ से प्रदान की जाने वाली छात्रवृति के बारे में छात्रों को अवगत कराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal