AI training Program: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धम्रेंद प्रधान ने 15 जुलाई को स्किल डे पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई 2.0 (AI 2.0 for India) प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह प्रोगॅाम कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है.
स्किल इंडिया और ग्रैब योर वर्नाक्युलर इम्प्रिंट (GUVI) के इस ज्वाइंट ऑनलाइन कार्यक्रम से युवा अत्याधुनिक कौशलों से लैस हो जाएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) NCVET और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास से मान्यता प्राप्त है. केंद्रीय मंत्री प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा कि टेक्नोलॉजी को भाषा का गुलाम नहीं बनना चाहिए, और भारतीय भाषाओं में टेक्निकल सिलेबस की अपील की.
खबर के मुताबिक, एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी एजुकेशन (technology education) में भाषा की अड़चन को खत्म करने और हमारी युवा शक्ति, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक अच्छी शुरुआत है. प्रधान ने यह भी कहा कि भारत एक टेक्नोलॉजी प्रेमी देश है और भारत में डिजिटल पेमेंट को अपनाने में सफलता की कहानी इसका उदाहरण है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence, AI) एक बहुत व्यापक शब्द है जो ह्यूमन इंटेलीजेंस की प्रतिक्रिया और सोच के कुछ पहलुओं को एक्सप्लेन करने के लिए उपयोग होता है जो मशीनों को लोकल और कॉमन सेंस के रूप में दिखाई देता है. भारत सरकार के इस फैसले (AI training program) के बाद देशभर में बहुत बड़ी में संख्या में युवा स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ले सकेंगे.
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal