गिट्स में कवच -2023 साईबर सिक्योरिटी आधारित हैकाथॉन के प्रथम चरण का समापन


गिट्स में कवच -2023 साईबर सिक्योरिटी आधारित हैकाथॉन के प्रथम चरण का समापन

गिट्स की 17 टीमें भाग ले रही हैं
 
GITS

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (गिट्स) में 24 घण्टे से साईबर सिक्योरिटी पर चल रहे राष्ट्रीय स्तर हैकाथॉन कवच 2023 का समापन हो गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि कवच 2023 साईबर सिक्योरिटी पर आधारित राष्ट्रीय स्तर का एक अनूठा हैकाथॉन हैं जो शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो तथा भारतीय साईबर अपराध समन्वय ग्रेड द्वारा संयुक्त रूप से पूरे भारत में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों पर आयोजित किया जा रहा हैं। 

हैकाथॉन कवच 2023 का उद्देश्य साईबर सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा साईबर अपराधियों से निपटने के लिए विद्यार्थियों एवं पंजीकृत स्टार्टअप से जुडें युवाओं से तकनीकी समाधान आमंत्रित करना हैं। जिसमें देशभर के विद्यार्थी अपने ज्ञान, तकनीक एवं कौशल एवं आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग जैसी मजबूत तकनीको का उपयोग करके साईबर सुरक्षा सम्बन्धित चुनौतियां का डिजीटल समाधान निकालेंगे।  

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मयंक पटेल के अनुसार इस राष्ट्रीय हैकाथॉन में भारत सरकार एवं उससे जुडें संस्थान द्वारा दिये गये 20 प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर गिट्स की 17 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें प्रथम चरण में फर्जी खबर, सोशल मिडिया, डार्क वेब, महिला सुरक्षा तथा फिशिंग डिटेक्शन आदि पर तकनीकी समाधान का सुझाव विद्यार्थियों द्वारा प्रारम्भिक स्तर दिया जा रहा हैं। 

विद्यार्थियों के इन सुझाव को समान्नित जज इनफोसिस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, विप्रो के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षिता जैन, राजस्थान विद्यापीठ के प्रो. डॉ. दिनेश श्रीमाली एवं एम.सी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ. पारस कोठारी द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. रूचि व्यास द्वारा किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal