मालदीव के युवा दल ने किया एम पी यू ए टी का भ्रमण


मालदीव के युवा दल ने किया एम पी यू ए टी का भ्रमण

एमपीयूएटी के विधार्थियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद का आयोजन

 
Maldives Youth Exchange Program with India MPUAT Visit 2021

मलदीव के 15 सदस्यीय दल ने गुरुवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण किया और छात्र छात्राओं तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद मे भी भाग लिया। मालदीव का युवा दल राज्य सरकार के युवा मामलात व खेल विभाग द्वारा प्रस्तावित युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत उदयपुर आया है।

बैठक की अध्यक्षता एम पी यू ए टी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने की। उन्होंने मालदीव के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करते हुए एम पू यू ए टी मे किये जा रहे कृषि नवाचारों से उन्हे अवगत किया और विश्व विद्यालय से द्वि पक्षीय सहयोग और हर संभव तकनीकी सहयोग की बात कही।  इस अवसर पर एम पी यू ए टी के अनुसंधान निदेशक डॉ एस के शर्मा ने विश्वविध्यालय मे किये जा रहे नवाचारों एवं उपलब्धियों से दल को अवगत करवाया एवं एक प्रेसेंटेशन भी दिया। 

Maldives Youth Exchange Program with India MPUAT Visit 2021

विश्व विद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ एम एस सलोदा ने बताया कि विश्वविध्यालय की ओर से सभी संघठक कॉलेजों के विधार्थियों ने इंटरक्शन मे भाग लिया और परस्पर एक दूसरे देश मे कृषि शिक्षा, रोजगार के अवसरों और सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की। नोडल अधिकारी व जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया बताया कि मालदीव के दल मे विधार्थियो के अलावा युवा उद्यमी, छात्र प्रतिनिधि, इस्लामिक परिषद के प्रतिनिधि, इत्यादि सम्मिलित थे। मालदीव के युवा दल अध्यक्ष हसन फरहान मुहम्मद ने कृषि विविधता और विपणन मे रुचि दिखाई। उपाध्यक्ष सुश्री रिफगा सिंहम ने कृषि मे नवाचारों, सूचना प्रोधयोगिकी और स्वरोजगार के अवसरों मे रुचि दिखाई। 

मालदीव प्रतिनिधि मंडल के साथ संबंधित अधिकारी प्रादेशिक निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित, युवा मामलात विभाग भारत सरकार के श्रवण कुमार, श्रीमती मनीषा, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्रवण राम के अलावा प्रोटोकॉल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के गोपाल वैष्णव, एम पी यू ऐ टी के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ आई जी माथुर, जन संपर्क अधिकारी डॉ सुबोध शर्मा, सभी महाविधालयो के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी, विभागाध्यक्ष इत्यादि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक डॉ लतिका शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर ऐ कौशिक ने भी सभा को संबोधित किया एवं सभी का आभार भी व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal