उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बहुप्रतीक्षित मुख्य द्वार का भूमि पूजन मंगलवार को सुबह होगा। इसके साथ ही पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट 12 दिसंबर को करवाने, विभिन्न जिलों के साथ ही साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के मध्य एक स्टूडेंट हेल्प डेस्क कायम करने एवम वैज्ञानिक शोध, शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए पांच नामी संस्थानों के साथ एमओयू करने एवम मिलिट्री साइंस का पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय सोमवार को कुलपति प्रो अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित काउंसिल ऑफ डीन्स (सीओडी) की बैठक में लिया गया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रो सिंह ने तीन माह पूर्व कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद भव्य एवं आकर्षक मुख्य द्वार बनवाने की घोषणा की थी। तीस लाख की लागत से बनने वाले इस मुख्य द्वार का भूमि पूजन मंगलवार सुबह 12:15 बजे कुलपति द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय को भव्य एवं आकर्षक बनाने की दिशा में मुख्य द्वार एक अहम कड़ी साबित होगा।
सीओडी में निर्णय किया गया कि लंबे समय से टलते आया रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (पीएचडी शोध परीक्षा) 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। चार जिलों में संबद्ध महाविद्यालयों के लिए स्टूडेंट हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी ताकि सामान्य कामकाज के लिए विद्यार्थियों को यात्रा करके उदयपुर ना आना पड़े। इसके साथ ही कॉमर्स एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक ना पड़े इसके लिए इन दोनों कॉलेजों के बीच भी एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जहां विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
वैज्ञानिक शोध, शिक्षण एवं प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने के लिहाज से सुखाड़िया विश्वविद्यालय देश के पांच नामी संस्थानों के साथ एमओयू करेगा। इसके तहत सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड अरोमैटिक प्लांट्स एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के साथ एमओयू किया जाएगा ताकि इन वैज्ञानिक विषयों के क्षेत्र में शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए सहयोग प्राप्त किया जा सके। विश्वविद्यालय में मिलिट्री साइंस का नया पाठ्यक्रम शुरू करने का भी निर्णय हुआ।
सिंघानिया लॉ कॉलेज के सहयोग से पारिवारिक परामर्श केंद्र शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय की एक्सटेंशन गतिविधियों के तहत एवं सामाजिक सरोकारों को बढ़ाने के लिए यह पारिवारिक परामर्श केंद्र स्थानीय विधि विशेषज्ञों के सहयोग से कायम किया जाएगा, जिसमें विधिक सलाह के साथ ही मनोवैज्ञानिक परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।
काउंसिल ऑफ डीन्स की बैठक में वित्त नियंत्रक सुरेश जैन, डीएसडब्ल्यू प्रो पीएम यादव, साइंस कॉलेज डीन प्रो कनिका शर्मा, कॉमर्स कॉलेज डीन प्रो पीके सिंह, आर्ट्स कॉलेज डीन प्रो सीमा मलिक, डीन पीजी स्टडीज प्रो बीएल आहूजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ आर सी कुमावत, डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर, विश्वविद्यालय अभियंता राकेश जैन, एफएमएस के डायरेक्टर प्रो हनुमान प्रसाद के साथ ही प्रो मदन सिंह राठौड़, प्रो एमएस ढाका, प्रो घनश्याम सिंह राठौड़, प्रो नीरज शर्मा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal