एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग में सी.टी.ए.ई.का प्रदेश मे छटा स्थान


एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग में सी.टी.ए.ई.का प्रदेश मे छटा स्थान

एन आई आर एफ रैंकिंग मे सीटीऐई कॉलेज का यह स्थान प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा - डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़, कुलपति, एम.पी.यू.ऐ.टी

 
CTAE Ranking NIRF Udaipur MPUAT

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पूरे देश के शिक्षण संस्थानों के लिए एन आई आर एफ रैंक जारी की गयी है ।  इसमें इंजिनीरिंग संस्थानों की श्रेणि मे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविध्यालय, उदयपुर के संघठक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सी टी ऐ ई) का स्थान पूरे देश के 3500 इंजीनियरिंग  कॉलेजों में राजस्थान मे 6ठा और देश मे प्रथम 300 में आया है। एन. आई. आर. ऍफ़.  महाविद्यालयों की रैंकिंग का आंकलन उसके शैक्षणिक गुणवत्ता , अनुसन्धान परियोजनाओं, अनुसन्धान पत्रों की गुणवत्ता तथा छात्रों की प्लेसमेन्ट एवं आधारभूत संरचना के विकास आदि को मुख्य रूप से ध्यान रखकर किया जाता है।

एम पी यू ऐ टी के माननीय कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने  सी. टी. ऐ. ई. के अधिष्ठाता, फैकल्टी  एवं विधार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा अभियांत्रिकी महाविद्यालय देश के अग्रणी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में से एक है तथा पूरे देश में एन आई आर एफ रैंकिंग मे सीटीऐई कॉलेज का यह स्थान प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि अनेक अन्तराष्ट्रीय शोध पत्रों के प्रकाशन, अनुसन्धान परियोजनाओं के संचालन तथा आधारभूत विकास में भी सी. टी. ऐ. ई. ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें इस रैंकिंग को और सुधार कर  प्रथम 100 संस्थानों मे स्थान पाने के प्रयास करने होंगे।

सीटीऐइ अधिष्ठाता डॉ. पी. के. सिंह ने बताया कि कोरोना काल में भी विधार्थियों के बेहतरीन कैंपस प्लेसमेंट से सी. टी. ऐ. इ. के एक छात्र को प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा 25 लाख का पैकेज दिया गया जो अभी तक का अधिकतम पैकेज है।  पिछले सत्र में देश विदेश की 28 कम्पनियों ने कॉलेज में छात्रों को जॉब ऑफर की तथा लगभग 80 प्रतिशत छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है । डॉ सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे भी सी टी ए इ मे ऑनलाइन कक्षाओं का सफल संचालन किया है, साथ ही अनेक ई कांपेंडियम और ई मनुअल का प्रकाशन भी किया है। इस दोरान उच्च गुणवत्ता के शोध पत्रों के प्रकाशन से स्कूपस इंडेक्स 55 तक पहुँचा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय मे अनेक राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय शोध परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिनमे ऑस्ट्रेलिया इंडिया वॉटर सेंटर की मोरवी परियोजना, संस्थागत विकास की राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा जैसी प्रतिष्ठित पारीजनाये सम्मिलित हैं। साथ ही  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के अंतर्गत  कई अंतरराष्ट्रीय  परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया  है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal