पीएफसी ने विद्यार्थियों के लिये लाॅन्च किया पाॅकिट फ्लैश कार्ड


पीएफसी ने विद्यार्थियों के लिये लाॅन्च किया पाॅकिट फ्लैश कार्ड

 
पीएफसी ने विद्यार्थियों के लिये लाॅन्च किया पाॅकिट फ्लैश कार्ड

उदयपुर। पीएफसी एज्यूकेशन ने आज अपनी दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर विद्यार्थियों को अनूठी सौगात देते हुए पीएफसी यानि पाॅकिट फ्लैश कार्ड लाॅन्च किया। इस कार्ड को विद्यार्थी जेब में कहीं भी अपने शैक्षिक कोर्स का अध्ययन कर सकेगा।  पीएफसी उदयपुर और देश भर में एसीसीए ग्लोबल चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ।ब्ब्। के लिए एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के रूप में जाना जाता है।

पीएफसी की निदेशक मीनाक्षी भेरवानी जोटवानी ने बताया कि मात्र 50 बच्चों के साथ वर्ष 2018 में प्रारम्भ किये गये इस संस्थान में मात्र दो वर्ष के अन्तराल में आज 300 बच्चें अपने भविष्य को संवारने के लिये अध्ययन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि उदयपुर में सामान्य सीए, सीएस और सीएफएस से परे, उदयपुर में वाणिज्य छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के विकल्पों में बहुत कमी थी। ऐसे में एसीसीए पाठ्यक्रम में वे सभी विकल्प उपलब्ध थे जो एक विद्यार्थी को अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक थे।  

बच्चों के भविष्य को सुनहरा एवं बेहतर बनाने के लिये मीनाक्षी ने पीएफसी एज्यूकेशन की नींव रखी। बेहतर शिक्षा के लिए कल्पना की और एसीसीए के साथ गठजोड़ करने का फैसला किया। अपने बेहतर अध्ययन व बच्चों के विश्वास ने पीएफसी को राजस्थान में एसीसीए का पहला लर्निंग पार्टनर बनाया। पीएफसी शिक्षा जोधपुर और मलेशिया में एक ओर शाखा स्थापित करने के लिए आगे बढ़ी रही है।

कोविड-19 लॉकडाउन से पहले ही मीनाक्षी ने अपनी कक्षाओं को डिजिटल लेने के महत्व को महसूस किया था। तभी उन्होंने पीएफसी एज्यूकेशन एप लांच किया ताकि सभी संकाय के छात्र अपने पाठ्यक्रम सामग्री और उनके माता-पिता के साथ पीएफसी एज्यूकेशन एप पर समान एक्सेस कर सकते हैं। प्रारंभ में यह वीडियो यूएस, यूके, ओमान और सऊदी अरब जैसे देशों में रहने वाले छात्रों की मदद करने के लिए थे, लेकिन बाद में नियमित रूप से उन छात्रों के लिए भी आवश्यक हो गए जो लॉकडाउन के कारण उपस्थित नहीं हो सकें।

लॉकडाउन के दौरान छात्रों का समर्थन करने के लिए मीनाक्षी ने मुफ्त किताबें और पाठ्यक्रम सामग्री, कीमतों में कमी के साथ-साथ पूर्ण ई-लर्निंग मंच को पूरी तरह से मुफ्त प्रदान किया।

पीएफसी शिक्षा प्रदान करने वाले दीर्घकालिन पाठ्यक्रमों के अलावा, छात्र स्वयं को अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में भी नामांकित कर सकते हैं जो भविष्य में उन्हें शेयर बाजार प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, जीएसटी और टैली पाठ्यक्रम में सक्षम बनाएंगे। पीएफसी छात्रों ने सफलतापूर्वक 184 देशों में भारत में दूसरा और दुनिया में 8 वां रैंक हासिल किया है जो भारत के लिए बहुत गर्व है। 10 से अधिक एसीसीए एपीलेट्स संस्थान पीएफसी एजुकेशन से जुड़े हैं।  इसके अतिरिक्त एक कैंपस प्लेसमेंट विभाग की स्थापना की गई है जिसने मौजूदा लॉकडाउन के समय में भी राजस्थान और कई अन्य मेट्रो शहरों के छात्रों के लिए रोजगारपरक पैकेज हासिल किए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal