गिट्स के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में जुटे देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ


गिट्स के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में जुटे देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस “डाटा ड्रिवन कंप्यूटिंग एंड आइ ओ टी -2021”  का शुभारंभ

 
गिट्स के दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में जुटे देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ
इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य बिग डाटा कंप्यूटर ड्रिवन एंड आइ ओ टी के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न समाजोपयोगी अविष्कारों तथा तकनीकों से संबंधित अकेडेमिशियन, रिसर्चर तथा इंडस्ट्रियलिस्ट को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है।

गीतांजलि इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा एवं  टेक्विप -III द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस “डाटा ड्रिवन कंप्यूटिंग एंड आइ ओ टी -2021”  का शुभारंभ हुआ। 

इस कांफ्रेंस के चीफ पैटर्न आरटयू  के वाइस चांसलर प्रोफेसर आर ए  गुप्ता जी हैं। संस्थान के निदेशक डॉ विकास मिस्र के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य बिग डाटा कंप्यूटर ड्रिवन एंड आइ ओ टी के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न समाजोपयोगी अविष्कारों तथा तकनीकों से संबंधित अकेडेमिशियन, रिसर्चर तथा इंडस्ट्रियलिस्ट को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना है।

संस्थान के आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुधाकर जिंदल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के विकास में इंजीनियरिंग का योगदान बहुत बड़ा है ।किसी भी देश का विकास वहां के तकनीकी ज्ञान के बगैर अधूरा है इंजीनियरिंग का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां पर सॉफ्टवेयर ने अपनी पैठ न बनाई हो। बिग डाटा और आइ ओ टी संयुक्त रुप से एग्रीकल्चर, इंपोर्ट एक्सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा ,स्वास्थ आदि समस्त आदि क्षेत्रो के बैकबोन है।

कॉन्फ्रेंस के जनरल चेयर डॉ राजीव माथुर ने बताया कि बताया कि इस कांफ्रेंस के लिए देश विदेश से कुल 155 शोध पत्र प्राप्त प्राप्त हुए थे। शोध पत्रों की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सिर्फ 34 शोध पत्रों को स्वीकार किया गया। स्वीकृत शोधपत्र विश्व की प्रसिद्ध रिसर्च बुक स्प्रिंगर नेचर में प्रकाशित किए जाएंगे। 

दो दिन तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में पहले दिन नामीबिया विश्वविद्यालय, नामीबिया के साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के कीनोट स्पीकर प्रोफेसर डॉ धर्म सिंह ने इंडस्ट्री 4.0 के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के बारे में प्रकाश डाला। नेशनल युनिवेर्सिटी, सिंगापुर के प्रो डॉ बिप्लब सिकदर ने आई ओ टी  में फिसिकल सिक्योरिटी चैलेंजेज एंड सोलुशन के बारे में बताया। आई आई टी पटना के प्रो राजीव मिश्रा ने बिग डाटा एंड ग्राफ़ डाटा साइंस पर ज्ञान साझा किया।मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रो राजवीर शेखावत ने एज कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी दी।

कांफ्रेंस के ऑर्गनाजिंग चेयर डॉ मयंक पटेल  के अनुसार दूसरे दिन कीनोट स्पीकर के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास यू एस ए की प्रो डॉ हिना राठौर, आई आई एस सी बंगलोर के असिस्टेंट प्रो वैभव कटेवा तथा सी टी ए इ क़े प्रो डॉ सुनील जोशी अपने अपने तकनिकी ज्ञान को साझा करेंगे। ।कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपिका साहू एवं असिस्टेंट प्रोफेसर रुचि व्यास द्वारा किया गया।

संस्थान के वित्त नियंत्रक बी एल जांगिड़ ने कहा कि गिट्स इस प्रकार के काम को बढ़ावा देने एवं सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal