उदयपुर 6 फरवरी 2020। महोत्सव नाम को सार्थक करता बी.एन.पी.जी. महाविद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘पिछोला’ अपने उत्साह एवं आनन्द की पूर्णता लिये सभी को एक असीम ऊर्जा प्रदान करता हुआ विदा हो गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः स्मरणीय गणेश एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, बीएन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विद्या प्रचारिणी सभा के आयुक्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, डाॅ. रेणु राठौड़, डाॅ. रितु तोमर, डाॅ. अभय जारोली, डाॅ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत, डाॅ. संगीता राठौड़ आदि की उपस्थिति में भरत नाट्यम की मोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
प्रेस प्रभारी डाॅ. सरला शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में आदिवासी भील नृत्य, मैं तो चन्दा जैसी नार, गजबण पाणी ले चाली, गुजरात की माटी की सौंधी खुशबु लिये गुजराती नृत्य, हरियाणवी, कश्मीरी, भोजपुरी, आदि लोकनृत्य, सात समन्दर पार सौदा खरा-खरा, रफ्ता-रफ्ता, हमको तुमसे प्यार है आदि समूह फिल्मी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने समस्त दर्शक दीर्घा में मौजूद जनसमूह को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। अंग्रेजी ड्रामा युगल नृत्य वेस्टर्न, समूह नृत्य फिल्मी, मोनो एक्टिंग एवं समूह लोकनृत्य प्रमुख रहे।
सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप जिला न्यायाधीश श्रीमान रविन्द्र माहेश्वरी, अतिविशिष्ट अतिथि वेंकटेश शर्मा आई.एफ. एस. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्वत सिंह मुख्य वित्त नियंत्रक अधिकारी भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियो के हौंसले प्रतिभा एवं हुनर की सराहना की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ ऋतू तोमर ने बताया की मिस एवं मिस्टर नोबल्स प्रतियोगिता के माध्यम से युवा वर्ग का एक अनोखा ही अन्दाज सभी को दिखाई दिया। जहाँ वे अपने वर्तमान को जी रहे हैं, वहीं उन्होंने बिन्दास अन्दाज में भविष्य ंका निर्माण बेहतरीन करने पर जोर दिया।
सह संयोजक डाॅ. गिरधरपाल सिंह, डाॅ. रूचि सिंह, डाॅ. राजश्री चौहान ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथि गणों ने पुरुस्कार प्रदान कर उनकी हौंसला अफजाही की।
अधिष्ठाता डाॅ. रेणुं राठौड़ ने शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संयोजक डाॅ. रितु तोमर ने कार्यक्रम को सफल, गरिमामय एवं अनुशासित बनाने पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मनीषा शेखावत और ले. शैलजा राणावत द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal