उदयपुर 4 मई 2024 । गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक उदयपुर (GITS), में इलेक्ट्रिकल इन्जिनियिरंग एवं मैकेनिकल इन्जिनियरिंग के संयुक्त तत्वाधान में चल रही 2 दिवसीय कान्फ्रेंस ‘‘इनोवेशन इन साईंस इन्जिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी’’ (Innovation in Science Engineering and Technology) का समापन हुआ।
इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में विज्ञान इन्जिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामों पर शोध एवं नवाचार के साथ गिट्स के प्लेटफॉर्म पर एक संयुक्त रूप से एकत्रित होकर विभिन्न विषयों के शोधार्थियों ने अपने-अपने ज्ञान को साझा किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि नवाचार हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। और हमें हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता हैं। नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से न केवल व्यक्तिगत विकास होता हैं। बल्कि हम समाज को भी प्रगति के पथ पर अग्रसर करते हैं। विशेषकर वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार की आवश्यकता होती हैं। ताकि सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान सरल तरीके से हो सके ।
मुख्य अतिथि सी.टी.ए.ई. के डीन डॉ. पी. के. सिंह ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि कैसे वह अपने क्षेत्र में नवाचार लाने के लिए काम कर रहे हैं और उनके नवाचारी विचार से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस कॉम्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सिक्योर मीटर के लीड टेक्नीकल आर्केटेक्ट हार्डवेयर डवलपमेंट के क्यूर विपिन चन्द्र पारीख ने हिताची, सेमसंग, सिक्योर मीटर और फिलिप्स आदि प्रमुख कम्पनीज के विकास में इनोवेशन के महत्व को समझाया।
समारोह का समापन सी.टी.ए.ई. के इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुनील जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सी.पी. जैन के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में कूल 110 शोध पत्र प्राप्त हुए थे शोध पत्रों की गुणवत्ताओं को देखते हुए केवल 87 शोध पत्र ही प्रेजेंटेशन के लिए चयनित किये गये।
सभी चयनित शोधपत्रों को यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त जनरल में प्रकाशित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेेंट प्रोफेसर सुरभी मिश्रा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विष्णु अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि आधुनिक युग में नवाचार की जरूरत हैं क्योंकि इससे छात्रो में सकारात्मक विचार के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और आदर्शो का विकास होता हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal