हाट बाजार ने पकड़ी गति, मेवाड़ के रंगमंच पर ‘‘माझा महाराष्ट्र’’


हाट बाजार ने पकड़ी गति, मेवाड़ के रंगमंच पर ‘‘माझा महाराष्ट्र’

शिल्पग्राम उत्सव: तीसरा दिन

 
shilpgram utsav 2021

उदयपुर 23 दिसंबर 2021। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प व लोक कला उत्सव में गुरूवार को एक ओर जहां हाट बाजार ने कुछ गति पकड़ी और लोगों ने कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी की तथा मेले का आनन्द उठाया। दोपहर में मुक्ताकाशी रंगमंच पर कला प्रस्तुतियों को देखने के लिये लोग दर्शक दीर्घा में जमे रहे वहीं शाम को दर्पण सभागार में महाराष्ट्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ‘‘माझा महाराष्ट्र’’ के भावों को दर्शाया जिसमें लावणी और शिवाजी महाराज के प्रसंग ने मराठी संस्कृति का दर्शाया।

shilpgram utsav 2021

दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के तीसरे दिन मेले की शुरूआत में ही हाट बाजार के खरीददार शिल्पग्राम पहुंचे तथा बाजार में शिल्पकारों से मोल भाव कर वस्तुएँ खरीदी। हाट बाजार में असम के ड्राई फ्लाॅवर, बिहार की मधुबनी चित्रकारी, केन व बैम्बू के गार्डन चयर्स व टेबल, बांस के बने फ्लाॅवर पाॅट्स, आकर्षक लैम्प्स, गोवा का सी शैल की बनी कलात्मक वस्तुएं, बिहार की साड़िया, ऊनी वस्त्र, गर्म बंडियां, लैदर के बैग्स, पर्स, जूतियाँ, राजस्थानी पोशाक, साड़ियाँ, बेड शीट बेड कवर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, पीतल की सजावटी वस्तुएँ, फायर आर्ट की चित्र कृतियाँ ट्राइफेड के स्टाॅल पर जनजाति शिल्पकारों की वस्तुओं की दूकानों पर लोग मोलभाव व खरीददारी करते देखे गये। हाट बाजार में लोगों का रूझान खान पान पर भी रहा जिसमें हरियाणा का गर्मागरम जलेबा, साउथ इंडियन खान-पान, पंजाबी व्यंजन प्रमुख हैं। 

shilpgram utsav 2021

दोपहर में एक ओर जहां मुख्य द्वार के समीप छबड़ा के चकरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का ध्यान खींचा वहीं मुक्ताकाशी रंगमंच पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र तथा केन्द्र शासित प्रदेश दमण की कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। इसमें दमण के कलाकारों ने मछुआरा जाति की परम्परा का माछी नृत्य दिखाया जिसमें उन्होंने अपने परिवार में होने वाले उत्सवों की खुशी का इजहार किया। 

shilpgram utsav 2021

इसी मंच पर गुजरात के वासावा आदिवासियों ने होली नृत्य का प्रदर्शन किया जिसमें जनजातीय होली के उत्सव को पुरूष व महिला कलाकारों ने श्रेष्ठ अंदाज में प्रदर्शित किया। खुले रंगमंच पर ही महाराष्ट्र की कोंकणा जन जाति का आनुष्ठानिक नृत्य ‘‘सौगी मुखवटे’’ में देवीय शक्ति की उपासना के दृश्य को मोहक अंदाज में दिखाया। प्रस्तुति में देवी की सवारी सिंह ने दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी। 

shilpgram utsav 2021

रंगमंच पर ही राजस्थान के लोक वाद्यों की सिम्फनी की ध्वनि सुन लोग मंच की दर्शक दीर्घा की ओर खिंचे चले आये व राजस्थानी संगीत का आनन्द उठाया। मुक्ताकशी रंगमंच पर सबसे आकर्षक और मन भावन प्रस्तुति रही गुजरात के सिद्दि कलाकारों की। जिन्होंने अपनी परम्परा के अनुसार बाबा गौर की उपासना की परंपरा को दर्शाते हुए दर्शकों में उत्साह का संचरण किया।

shilpgram utsav

शाम को दर्पण सभागार में महाराष्ट्र की कलाओं का प्रदर्शन दर्शकों द्वारा भरपूर सराहा गया। यहां कोल्हापुर के चन्द्रकांत पाटिल व उनके साथियों ने पहले शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़ प्रसंग में उनके राज्याभिषेक को गेय शैली में प्रस्तुत कर मराठी जोश और खरोश का बोध करवाया। 

shilpgram utsav 2021

कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना से हुई जो न केवल महाराष्ट्र अपितु पूरे भारत की परंपरा है। इसके बाद नृत्यांगनाओं ने लावणी नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को रिझाया। लावणी तमाशा में नर्तकियों की आंगिक भंगिमाएं लयकारी के साथ उत्कृष्ट बन सकी। इसके बाद सौंगी मुखवटे की प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इसके अलावा दर्पण सभागार में ही राजस्थानी फोक एन्सेम्बल की भी प्रस्तुति हुई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal