कीमतों में हो रही वृद्धि के मद्देनज़र दाल के स्टाक का किया जायेगा सत्यापन

कीमतों में हो रही वृद्धि के मद्देनज़र दाल के स्टाक का किया जायेगा सत्यापन

प्राप्त स्टॉक की सूचना देनी होगी

 
daal

किया जायेगा औचक निरीक्षण

उदयपुर, 21 मई 2021। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार दाल के व्यवहारियों, डीलरों के पास उपलब्ध स्टॉक की घोषणा एवं कीमत वृद्धि के संबंध में आवश्यक पर्यवेक्षण के लिए जिले के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार दाल की कीमतों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए राजस्थान व्यापारिक वस्तु आदेश 1980 की अनुसूची द्वितीय में साबुत या दली हुई दालें यथा उड़द, मूंग, अरहर, मसूर, मोठ, लोबिआ, राजमा, चना, मटर और अन्य दालों को सम्मिलित किये जाने की अधिसूचना जारी की जा रही है। दाल के समस्त व्यवहारियों, मिलों, व्यापारियों, आयातकों और भण्डारग्रहों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये है। प्रत्येक व्यवहारी के द्वारा अनुज्ञापन अधिकारी से प्रमाणितशुदा स्टॉक रजिस्टर प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में संधारित करना होगा।

प्रत्येक व्यवहारी उसके गोदाम का पता एवं विवरण अपने स्टॉक रजिस्टर में स्वयं के स्तर से दर्ज करेगा और दर्ज स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थान पर स्टॉक का भण्डारण नहीं किया जायेगा। प्रत्येक माह में साप्ताहिक विवरणी निर्धारित प्रपत्रा में संबंधित अनुज्ञापन अधिकारी डीएसओ, एसडीएम, तहसीलदार को सप्ताह समाप्ति के तीन दिवस में प्रस्तुत करनी होगी। 

जिला रसद अधिकारी जिले के व्यवहारियों के द्वारा प्रेषित साप्ताहिक विवरणी की समेकित सूचना प्रत्येक गुरूवार को मुख्यालय भेजेंगे। सभी प्रकार की दालों को मिलाकर पांच क्विंटल की मात्रा तक स्टॉक रखने वाले खुदरा विक्रेताओं को निर्देशों से मुक्त रखा गया है।

जिले में दालों की खुदरा एवं थोक दरों का पर्यवेक्षण करते हुए साप्ताहिक सूचना राज्य स्तर पर प्रत्येक सोमवार को प्रेषित करनी होगी। व्यवहारियों का स्टॉक सत्यापन के लिये प्रर्वतक स्टॉफ से औचक निरीक्षण करवाये जाएंगे। स्टॉक रजिस्टर में दर्ज दाल की मात्रा और भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में कार्यवाही की जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal