राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस: देश में सर्वाधिक कैंसर रोगी की सूची में राजस्थान 8वें स्थान पर


राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस: देश में सर्वाधिक कैंसर रोगी की सूची में राजस्थान 8वें स्थान पर

साल-दर साल कैंसर रोगियों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है

 
national cancer awaresness day

उदयपुर, 7 नवंबर। वैश्विक स्तर पर कैंसर बड़ा जोखिम है। साल-दर साल कैंसर रोगियों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। भारत में बीते सालों में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले साल लगभग 10 मिलियन लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई। कैंसर कई तरह के हो सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सबसे अधिक फैलने वाले कैंसर में से एक हैं।  

चौंकाने वाली बात ये है कि महिलाओं में इस रोग की अधिकता ज्यादा है। ग्लोबाकेन 2022 सांख्यिकी के अनुसार एक साल में बढे रोगियों में 7 लाख महिलाएं हैं, जबकि पुरुष 6.50 लाख हैं। महिलाओं में स्तन कैंसर की बात करें तो यह आंकड़ा एक साल में दो लाख 10 हजार रहा।

सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह) वाली महिलाएं डेढ़ लाख रहीं। दूसरी ओर, पुरुषों में मुंह व गले के कैंसर वाले मरीज की संख्या ढाई लाख मिली। फेफड़ों से ग्रस्त बीमारी वाले पुरुष रोगियों की संख्या करीब एक लाख है। महिला-पुरुषों के सामूहिक मामलों में मुंह-नाक-कान व गले से ग्रस्त रोगियों की संख्या 4 लाख रही है। इनमें का बीड़ी-सिगरेट-पान मसाला-गुटखा-सुपारी और जर्दा खाने वाले रोगी ज्यादा हैं। पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक देश में कैंसर से कुल साढ़े 8 लाख मौतें हुईं।

बीते 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो देश में के 80 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं। कुल 6 लाख की आबादी वाले अकेले उदयपुर शहर की बात करें तो यहां एक साल में 600 लोगों को कैंसर होता है। देश में सर्वाधिक कैंसर रोगी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली में पाए जाते हैं, जबकि सूची में 8वें स्थान पर राजस्थान है। अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडोमियोलॉजी स्टडी के अनुसार वर्ष 2040 तक हर साल नए रोगी मिलने का आंकड़ा 40 लाख तक पहुंच जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal