टेक्स बार एसोसिएशन व टेक्स बार चेरिटेबल सासोयटी का 64 वें स्थापना दिवस
सीए राकेश लोढ़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि के विक्रय से प्राप्त राशि से पुन: कृषि भूमि खरीदने पर पूंजीगत लाभ में आयकर विभाग द्वारा 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है।

सीए राकेश लोढ़ा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कृषि भूमि के विक्रय से प्राप्त राशि से पुन: कृषि भूमि खरीदने पर पूंजीगत लाभ में आयकर विभाग द्वारा 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है।
वे आज उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन एवं उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के 64 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में आयोजित वार्ता में मुख्य व्राक्ता के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सम्पत्ति एवं किरायेदार द्वारा डीएलसी रेट से कम दर पर खरीद एवं विक्रय करने पर विक्रेता को अन्तर की राशि पर आयकर एंव पेनल्टी चुकानी होगी। उन्होंने बताया कि वसीयत अथवा दान से प्राप्त सम्पत्ति को विक्रय करने पर मूल भू-स्वामी द्वारा खरीदे गये मूल्य पर विक्रेता को मूल्य सूचकंाक गणना का लाभ मिलेगा।
अन्य वक्ता देवेन्द्र पंूजावत ने कहा कि दीर्घकालीन सम्पत्ति के विक्रय से प्राप्त राशि को अगले तीन वर्षो में भवन निर्माण अथवा खरीदने पर उपयोग में लेने से पूंंजीगत लाभ में छूट प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह 1 जून 2015 के बाद 20 हजार रूपयें से अधिक की नगद खरीद एवं विक्रय की गई गई सम्पत्तियों पर दुगुनी पेनल्टी का प्रावधान लागू हो गया है। इस अवसर पर प्रकाश जावरीया ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में वाटिकाओं पर लगाये गये विलासिता कर के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने तनाव प्रबन्धन एवं व्यवसाय के लिए योग विषय पर उपयोगी जानकारी दी।
रविवार को होगी रन फॉर हेल्थ दौड़-उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम एस.सिंघवी ने बताया कि रविवार को प्रात: 6.30 बजे फतहसागर ऑवर फ्लो छोर पर सीए सदस्य परिवारों के लिए रन फॉर हेल्थ विषय पर कार्यक्रम संयोजक मुकेश बोहरा के नेतृत्व में एक दौड़ आयोजित की जाएगी।
दौड़ के विजेताओं को आकर्षक पुरूस्कारों से पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्यों के लिए वहीं पर मेडीकल चेकअप केम्प भी लगाया जाएगा। जिसमें लिपिड प्रोफाईल,हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर सहित अनेक प्राकर जंाचे की जाएगी। केम्प में जीवन ज्योति हॉस्पीटल के चिकित्सकों की टीम सहयोग करेगी। सम्मिलित होने वाले नये सदस्यों का सम्म्मान किया जाएगा।
स्मार्ट कार्ड फोल्डर का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु सोसायटी अध्यक्ष निर्मल धाकड़,एसोसिएशन सचिव दिनेश कोठारी, सोसायटी सचिव यशवन्त कोठारी,चन्द्रप्रकाश बाल्दी सहित सीए सदस्यों की एक टीम गठित की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
