रोल ऑफ इनोवेशन एडं टेक्नोलॉजी इन टर्नअराउण्ड ऑफ माईनिंग इंडस्ट्री पर सेमिनार

रोल ऑफ इनोवेशन एडं टेक्नोलॉजी इन टर्नअराउण्ड ऑफ माईनिंग इंडस्ट्री पर सेमिनार 

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक 

 
i

उदयपुर। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इडियां, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, उदयपुर के सयुक्त तत्वाधान में रोल ऑफ इनोवेशन एडं टेक्नोलॉजी इन टर्नअराउण्ड ऑफ माईनिंग इंडस्ट्री विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 26 से 28 अगस्त तक न्यू भूपालपुरा स्थित ऑरबिट रिसोर्ट में किया जा रहा है। जिसमें भारत सहित चाईना, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खनन विशेषज्ञ, भू-वैज्ञानिक भाग ले कर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेगें। देश के लगभग 15 राज्यों से भी खनि अभियंता एवं भू वैज्ञानिक अपने शौध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
 

एमईएआई के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोठारी ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पैट्रोलियम डाँ सुबोध अग्रवाल हांेगे तथा विशिष्ट अतिथि निदेशक खान केबी पन्ड्या, मैनेजिंग डाईरेक्टर राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल लिमिटेड, प्रदीप गवन्डे एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा होगे।
 

उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में खनन अन्वेषण, उत्खनन पर्यावरण, रिसोर्स मॉडलिंग एवं रिर्जव-रिर्सोस इन्वेन्ट्री मेनेजमेन्ट का टेक्नीकल सोल्युशन, स्वचालन कृत्रिम बुद्धि  एवं रोबोटिक्स का खनन उधोग में उपयोग, इंटरनेट ऑफ थिंगए ओटोमेटेड ड्रोन, 3डी प्रिटिंग एवं विधुत चलित वाहनो का उपयोग वेस्ट से वैल्थ की तरफ, उत्पादकता एवं उपकरणो का पूर्ण दक्षता से उपयोग, खनन की लागत को कम करना, नवाचार एवं उच्च तकनीकी में कानुन का महत्व, खनन क्षैत्र मे ट्रेनिंग एवं स्कील्ड डवलपमेटं आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसका सीधा सीधा लाभ इस क्षैत्र में कार्य करने वाले इंजीनियरो, उधोगपतियों के साथ इस उधोग मेे कार्य करने वालो के रोजगार के अवसर बढगे।
 

इस सेमिनार में विषय विशेषज्ञों के साथ साथ खनन उद्योग से जुडे़ हुए 400 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।यह सेमिनार खनन उधोग मे नवाचार एवं आधुनिक तकनीक द्वारा अमूलचूल परिवर्तन कर खनिज दोहन, निर्गमन, बेनिफिशियशन, पर्यावरण संरक्षण मे मील का पत्थर साबित होगा। सेमिनार में 27-28 अगस्त को पांच तकनीकी सत्र में लगभग 40 पत्रों का वाचन होगा व इनसे प्राप्त निष्कर्ष से रिकमन्डेशन के रूप में राज्य एंव केन्द्र सरकार को अवगत कराया जायेगा। भारत में खनन उद्योग एक प्रमुख आर्थिक गतिविधि जो भारत की अर्थव्यवस्था मे महत्तवपूर्ण योगदान देता है। खनन उद्योग का जीडीपी में योगदान 2.2ः से 2.5ः है। हालाकिं कुल औद्योगिक क्षैत्र के हिसाब से देखा जाए तो यह जीडीपी में 10 से 11 प्रतिशत के आसपास योगदान देता है। छोटे पैमाने पर किये गये खनिज उत्पादन का कुल खनन मे 6 प्रतिशत योगदान रहता है। भारतीय खनन उद्योग लगभग 7.0 लाख व्यक्तियो को रोजगार प्रदान करता है। देश लगभग 100 खनिज का उत्पादन करता है जो विदेशी मुद्रा अर्जित करने के साथ साथ घरेलु जरूरतो को पुरा करने के लिए एक महत्तवपुर्ण स्त्रोत है। भारत लोह अयस्क, टाईटेनियम, मेगनीज, बाक्साइड, ग्रेनाईट का निर्यात और कोबाल्ट, पारा, ग्रेफाईट आयात करता है।
 

औद्योगिकीकरण के फलस्वरूप प्रति व्यक्ति आय और राष्ट्रीय आय में वद्धि होती है जो कि आर्थिक विकास में परिचायक है। निश्चित तौर पर खनन उद्योग देश के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने मे अपनी महत्वपुर्ण भुमिका रखता है परन्तु यह देखा गया है कि इस उद्योग में आधुनिक तकनीक एवं इनोवशन (नवाचार) को अपनाने की कमी दिखाई देती है और यही वजह है कि पिछले दशको मे अयस्क के गुणवता मे गिरावट सतही खनन डिपोजिट अधिक खनन, नये खनिजो के अनुंसधान मे विलम्ब, गहरे डिपोजिट खनन हैतु विशेष तकनीक, बेनीफिशिएशन तकनीक, वेस्ट की उपयोगिता, पर्यावरण एवं स्कील प्रोफेशनल की कमी से यह उधोग अपनी पुर्ण दक्षता से कार्य नहीं कर पा रहा है। यही कारण है कि खनन क्षैत्र में इम्पू्रविंग ऑपरेशन फिएसिबिलिटी,दक्षता,एवं कोस्ट अज्ञॅप्टीमिजिएशन में नवाचार एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग इस उद्योग मे मील का पत्थर साबित हो सकता है, साथ ही सोशल एवं पर्यावरण जिम्मेदारी को भी निभाया जा सकता है।
 

संगोष्ठि का उद्देश्य खनन उद्योग में नवाचार एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग जिससे कि दक्षता, लाभ एवं सुरक्षा को बढावा दिया जा सकें। इस अवसर पर खनन उद्योग मे नवाचार एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। सेमिनार का समापन दिनांक 28 अगस्त, 2022 को होगा एवं उसके पश्चात डेलीगेटस को हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की जावर माईन्स की विजिट करायी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal