राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के “जीवन अमृत” कार्यक्रम से लाभान्वित हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति

राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के “जीवन अमृत” कार्यक्रम से लाभान्वित हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति

राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के “जीवन अमृत” कार्यक्रम में कैंसर रोग जागरूकता एवं निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन मातृ दिवस रविवार सुबह आयोजित किया गया। न्यास की संस्थापक स्वाति चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की निशुल्क जाँचों में हिस्सा लिया, जिसमें “पेप्स स्मेअर” परीक्षण एवं स्तन कैंसर परीक्षण तथा अन्य सभी मुँह के कैंसर सहित अन्य जाँचें की गई। पूर्व निर्धारित समयानुसार कार्यक्रम 8 बजे से 12 बजे तक चला जिसमें जाँचो के अतिरिक्त संवाद सत्र में बढ़ चढ़ कर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

 

राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के “जीवन अमृत” कार्यक्रम से लाभान्वित हुई बड़ी संख्या में मातृ शक्ति

राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के “जीवन अमृत” कार्यक्रम में कैंसर रोग जागरूकता एवं निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन मातृ दिवस रविवार सुबह आयोजित किया गया। न्यास की संस्थापक स्वाति चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की निशुल्क जाँचों में हिस्सा लिया, जिसमें “पेप्स स्मेअर” परीक्षण एवं स्तन कैंसर परीक्षण तथा अन्य सभी मुँह के कैंसर सहित अन्य जाँचें की गई। पूर्व निर्धारित समयानुसार कार्यक्रम 8 बजे से 12 बजे तक चला जिसमें जाँचो के अतिरिक्त संवाद सत्र में बढ़ चढ़ कर शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

व्याख्यान सत्र में ज़नाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ.मधुबाला चौहान ने बताया कि आजकल सरवाइकल कैंसर के बचाव के लिए वेक्सीन उपलब्ध है जो 10-45 वर्ष की उम्र मेन महिलाओं को लगाना होता है जिसमें बहुत हद तक बचाव हो सकता है।प्री कैंसर लिजन को यदि कोलप्रो सक्रिनिक जाँच के द्वारा पता कर लेते हैं तो कैंसर से बचाव की संभावना बढ़ जाती है। 50 की उम्र के बाद गर्भाशय का कैंसर हो सकता है इस समय यदि सामान्य रक्त स्त्राव की समस्या बढ़ जाए तो तुरंत चिकित्सा सलाह लें।

एम बी अस्पताल के एसोसीएट प्रोफ़ेसर डॉ. नरेन्द्र राठोड ने बताया कि कैंसर तेज़ी से बढ़ने वाली बीमारी है अतः इसके बचाव में सावधानी बरतनी चाहिए।तीन चीज़ों का ध्यान जीवन में अवश्य रखें पहला संतुलित भोजन दूसरा प्रतिदिन व्यायाम और तीसरा नियमित चेकअप। इसके अतिरिक्त राठोड ने विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग एवं निवारण तथा रखरखाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जी बी एच अस्पताल की कैंसर रोगविशेषज्ञ डॉ ममता लोढ़ा ने बताया कि 2018 के आँकड़ो के हिसाब से लगभग 180 लाख नये कैंसर रोगी पहचान हुई हैं व लगभग 95 लाख मौतें हुई हैं, इनमे प्रमुख हैं महिलाओं में आँत फेफड़े ,बच्चेदानी के मुँह का कैंसर इसमें शामिल है। स्तन में गाँठ, बग़ल में गाँठ, निप्पल से स्त्राव, त्वचा लाल होना, सूजन आदि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। बचाव के लिए वज़न कम करें, नियमित व्यायाम करें। ताज़ा फल सब्ज़ी खाएँ, शराब धूम्रपान का आदि सेवन ना करें नवजात बच्चे को स्तनपान से ना रोकें।

एम बी अस्पताल के नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. नवनीत माथुर ने शराब तम्बाकू के सेवन से मुँह और गले के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है इसका सेवन रोकें और संतुलित आहार लें। शुरुआती कैंसर के लक्षणों में आवाज़ में बदलाव, खाने पीने मे दिक़्क़त मुँह में छाला तीन सप्ताह से ज़्यादा रहे गले में गाँठ महसूस हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाएँ।

कार्यक्रम के तीसरे सत्र में शुभम जैन ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर रोग से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराई। विविधा सत्र में आराध्या चौहान एवं श्रेया श्रीवास्तव ने सिगरेट एवं तम्बाकू से होने वाले कैंसर से बचने का अनुरोध किया। श्याम मठवाल , बी एल बामनिया, रजत वर्मा, इक़बाल उदयपुरी, श्रीमती स्वाति ‘शकुंत’ ने मातृदिवस एवं कैंसर विषय पर काव्य पाठ किया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

अनुभव साझा सत्र में श्रीमती अनुसूया जैन आदि ने अपने सर वाईकल कैंसर से गुज़रने के दौरान अपने अनुभव बताएँ तथा अपनी इच्छा शक्ति को मज़बूत बनाए रखने पर ज़ोर दिया। मुख्य अतिथि रसद विभाग अधिकारी श्रीमती ज्योति काकवानी ने कैंसर से बचाव पर ज़ोर देते हुए अपनी अपनी माँ को आराम दिला कर बीमारियों से बचाए रखने की इच्छा रखी।

विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उपनिदेशक श्री गौरी कांत शर्मा ने बताया कि अपनी इच्छा शक्ति बलबूते पर किसी भी प्रकार के नशे से मुक्ति पाना संभव है नशे पर क़ाबू पा कर कैंसर से बचाव कर सकता है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी पूर्व उप निदेशक श्री माणिक आर्य ने राजराजेश्वरी फ़ाउंडेशन के इस अनूठे प्रयास की सराहना की और कहा कि मीडिया को ऐसे कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर सहयोग प्रदान करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि श्री श्याम सिंघवी समाज सेवी एवं लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए किये जागरूकता अभियान की मैं प्रशंसा करता हूँ। और उदयपुर के गणमान्य नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे सभी ऐसे कार्य करने वाली संस्थाओं को बढ़ चढ़ कर तन मन धन से सहयोग प्रदान करें। साथ ही शंकरलाल शर्मा, नारायण जाट, सूर्यप्रकाश, महेशचंद्र शर्मा, श्रीमती लीना शर्मा, गौरव शर्मा आदि शहर के गणमान्य जन ने अपने विचार व्यक्त किये।

न्यास के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद ,सीइओ यश धनोपिया एवं संस्थापक स्वाति चौहान ने पारितोषिक वितरण कर आभार व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal