एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की झोली में आए 36 स्वर्ण समेत 65 पदक

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की झोली में आए 36 स्वर्ण समेत 65 पदक

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के परिणाम इस प्रकार रहे। भारत को 36 स्वर्ण,19 रजत,10 कास्य कजाकिस्तान को 9 स्वर्ण,6 रजत 7 कास्य चाइनीस ताईपाई को 8 स्वर्ण 1 रजत,1 कास्य। यू ऐ ई को 1 कास्य , फिलीपींस को 6 स्वर्ण, 4 रजत 4 कास्य, ओमान को 1 स्वर्ण, 2 रजत,1 कास्य, ईरान को 5 स्वर्ण,1 रजत उबेजकिस्तान को 1 स्वर्ण,1 रजत, अफगानिस्तान को 2 कास्य। सीरिया को 1 स्वर्ण ,हॉंगकॉंग को 3 स्वर्ण,1 कास्य इंडोनेशिया को 5 स्वर्ण। मंगोलिया को 1 स्वर्ण। लेबनान ने 1 स्वर्ण जीता।

 
एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की झोली में आए 36 स्वर्ण समेत 65 पदक

राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के तत्वावधान मे अनन्ता रिसोर्ट के अरावली सभागार मे चल रही एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का दबदबा रहा । भारत को 36 स्वर्ण ,19 रजत,10 कास्य पदक मिले। कजाकिस्तान को 9 स्वर्ण, 6 रजत, 7 कास्य पदक मिले। चायनिस ताईपाई को 8 स्वर्ण,1 रजत,1 कास्य पदक मिले।

चैंपियन शिप में पुरुषों के मुकाबले में सीनियर में 105 किलो भार वर्ग में ईरान के मुस्तफा रंजबार ने 952.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।कजाकिस्तान के ललया मसलोव ने 950 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। भारत के राघवेंद्र गौड़ ने 850 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता।

सब जूनियर में कजाकिस्तान के निकोले क्रासन्नोस्सो ने 380 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर में भारत के इंद्रजीत सिंह ने 750 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में चायनिस ताईपाई चीन-चुन मा ने रजत पदक जीता। मास्टर वन में सीरिया के फडी अलशोरक्की ने 797.5 किलो वजन उठाकर कर स्वर्ण पदक जीता। भारत के नृपेंद्र नारायण ने 762.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। अफगानिस्तान के नूर अहमद सखीजा ने 635 किलो वजन उठाकर कर कास्य पदक जीता ।

मास्टर टू में भारत के गुरिंदेरपाल सिंह ने 605 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। ईरान के यघोउब अमीरसलरी ने रजत पदक जीता। मास्टर चार में ईरान के महसौद सत्तारज़ादी ने 435 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। सीनियर में 120 किलो भार वर्ग में भारत के जगदीश कृष्णा पी ने 897.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में उजबेकिस्तान के एवगेनिय काप्रलोव ने 877.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता।चायनिस ताई पाई के वेन-शौ- यांग ने 872.5 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता ।

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की झोली में आए 36 स्वर्ण समेत 65 पदक

120 किलो से अधिक भार वर्ग में लेबनान के हल्बी डेनियल ने 932.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। कजाकिस्तान के एवजनीय एवडोकीमो ने 927.5किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। अफगानिस्तान के सोखन फवाद श्रीन ने 865 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता। सब जूनियर में कजाकिस्तान के मिखाइल कमालियेव ने 460 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 120 किलो के अधिक भार वर्ग में कजाकिस्तान के वादिम सैसिन ने 540 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग के 120 किलो भार वर्ग में भारत के श्रीराज पी एस ने 760 किलो वजन उठाकर कर स्वर्ण पदक जीता। ईरान के मोहम्मद अब्बास ने 700 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता । कजाकिस्तान के ज़हससुरबेक अखमेट ने 510 किलो वजन उठाकर कास्य पदक जीता।

120 किलो के अधिक भार वर्ग में भारत के अशरफ अली कित्तूर ने 882.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत के ही सैयद रब्बन कादरी ने 880 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। मास्टर वन के 120 किलो भार वर्ग में मंगोलिया के ओतगोंबयर आयुष ने 740 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 120 किलो के अधिक भार वर्ग में भारत के सरथ कुमार आर ने 720 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता । इसी वर्ग में भारत के ही अम्बर अरुण जोशी ने 525 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। मास्टर टू में 120 किलो के भार वर्ग में भारत के सी सिवा कुमार 505 किलो वजन उठाकर कर स्वर्ण पदक जीता।।

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के परिणाम इस प्रकार रहे। भारत को 36 स्वर्ण,19 रजत,10 कास्य कजाकिस्तान को 9 स्वर्ण,6 रजत 7 कास्य चाइनीस ताईपाई को 8 स्वर्ण 1 रजत,1 कास्य। यू ऐ ई को 1 कास्य , फिलीपींस को 6 स्वर्ण, 4 रजत 4 कास्य, ओमान को 1 स्वर्ण, 2 रजत,1 कास्य, ईरान को 5 स्वर्ण,1 रजत उबेजकिस्तान को 1 स्वर्ण,1 रजत, अफगानिस्तान को 2 कास्य। सीरिया को 1 स्वर्ण ,हॉंगकॉंग को 3 स्वर्ण,1 कास्य इंडोनेशिया को 5 स्वर्ण। मंगोलिया को 1 स्वर्ण। लेबनान ने 1 स्वर्ण जीता।

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 में स्ट्रांग मेन सीनियर में इंडोनेशिया के प्रथम डोनी मैयन्तो , रनर अप इंडोनेशिया के मुजी सेशनो, तृतीय इंडोनेशिया के विकी अरायन्तो रहे।। सीनियर में महिला वर्ग में स्ट्रांग women में इंडोनेशिया की नोविणा सारी, रनरअप इंडोनेशिया की श्री हर्ताती, तृतीय भारत की अंजलि कुमारी रही।

समापन समारोह

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप: भारत की झोली में आए 36 स्वर्ण समेत 65 पदक

एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि आने वाले समय मे अगर फेडरेशन कहेगी तो एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप करने के लिए हम तैयार है। एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के सोविनियर का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया, एशिया के अध्यक्ष ईरान के फर्सिद सुल्तानी, एशिया के महा सचिव भारत के राजेश तिवारी, चायनिस ताईपाई के तकनीकी समिति के अध्यक्ष चैन-येन-चाऊ, अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के तकनिकी समिति साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष जॉन स्मीथ , पॉवर लिफ्टिंग के सचिव पी जे जोसफ , आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद साहू ने इस अवसर पर सोविनियर का विमोचन किया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal