
सुधारवादी दाऊदी बोहरा समाज ( बोहरा यूथ) की महिला प्रकोष्ठ ‘बोहरा यूथ गर्ल्स विंग’ ने शनिवार को अपनी सदस्याओं के साथ मुल्ला तलाई स्थित आशाधाम आश्रम जाकर विमंदित लोगों के बीच जाकर खाने के पैकेट्स वितरित किये। इससे पूर्व भी संस्था ने बोहरवाड़ी स्थित दाऊदी बोहरा जमात एवं बोहरा यूथ संस्थान के कार्यालय में गरीब लोगो को अनाज, कम्बल एवं शाल वितरित किये थे।
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया की हमारी सोसायटी गरीबो और बेसहारा महिलाओ की सेवा में हमेशा से अग्रणी रही है और समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करती रहती है । इसी आशय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

आशाधाम की संचालिका समाज सेविका सिस्टर डेमियन ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए बताया की आशाधाम आश्रम लगभग बीस वर्षो से बेसहारा, निःशक्तजनो एवं विमंदितों को न सिर्फ सहारा दे रहा है बल्कि उन्हें पूर्णतया संरक्षण भी दे रहा है। वर्तमान ने आशाधाम आश्रम में लगभग 280 व्यक्तियों की व्यवस्था है। आशाधाम संस्था वलीचा में एक और आश्रम का निर्माण कर रही है जिससे पुरुषो को वहां स्थानांतरण किया जा सके, अभी फिलहाल आश्रम में स्त्री-प्रुरुषो को साथ रखा जा रहा है। उनके इस कार्य में शहर के भामाशाहो की भी समय समय पर मदद मिलती रही है। सिस्टर डेमियन ने शहर के नागरिको से इस कार्य को पूरा करने के लिए आगे आने की भी अपील की है।

मूलतः केरल निवासी सिस्टर डेमियन 26 वर्षों तक शिक्षिका रही हैं, सेवानिवृत्ति के बाद पिछले 18 वर्षों से आशा धाम आश्रम सोसाइटी उदयपुर में शारीरिक एवं मानसिक रूप से पीड़ित एवं विक्षिप्त व्यक्तियों की सेवा कर मानव सेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं।
Have anything to say about this piece of information? Comment here...