फेैशनबेल व नयी डिजाईन के खादी के वस्त्रों के साथ माॅडल्स ने किया रेम्प पर कैट वाॅक


फेैशनबेल व नयी डिजाईन के खादी के वस्त्रों के साथ माॅडल्स ने किया रेम्प पर कैट वाॅक

खादी मेले में खादी फैशन शो आयोजित

 
फेैशनबेल व नयी डिजाईन के खादी के वस्त्रों के साथ माॅडल्स ने किया रेम्प पर कैट वाॅक
खादी मेले में आज रविवार को उमड़ी भीड़ के बीच आयोजित फैशन शो में बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खादी के परिधानों को पहन कर रेम्प पर कैट वाॅक किया। माॅडल्स ने खादी की नयी डिजाईन की साड़ियां, शाॅल, युवतियों ने खादी के कोट, टाॅपर, खादी का वन पीस, प्लाजमा, गाउन, सलवार सूट, बच्चों ने शर्ट पेन्ट पहन कर रेम्प पर कैट वाॅक किया तो दर्शक तालियां बजाने से अपने आप को नहीं रोक पायें।

उदयपुर। खादी के क्षेत्र में प्रतिदिन आ रही नित नयी डिजाईन एवं फैशनबेल खादी के प्रति जनता को और अधिक ओर्षित करने के लिये राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग भारत सरकार के संयोजन में अम्बेडकर विकास समिति चोमूं द्वारा नगर निगम के टाऊनहॉल प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में खादी का फैशन शो आयोजित किया गया।

खादी मेले में आज रविवार को उमड़ी भीड़ के बीच आयोजित फैशन शो में बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के खादी के परिधानों को पहन कर रेम्प पर कैट वाॅक किया। माॅडल्स ने खादी की नयी डिजाईन की साड़ियां, शाॅल, युवतियों ने खादी के कोट, टाॅपर, खादी का वन पीस, प्लाजमा, गाउन, सलवार सूट, बच्चों ने शर्ट पेन्ट पहन कर रेम्प पर कैट वाॅक किया तो दर्शक तालियां बजाने से अपने आप को नहीं रोक पायें।

इस अवसर पर फैशन शो के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि माॅडल्स ने खादी के वस्त्र पहन कर रेम्प पर जो प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने आमजन का खादी का अधिकाधिक उपयोग करने का आव्हान किया ताकि प्रधानमंत्री के लाॅकल फाॅर वाॅकल के ध्येय को और मजबूती मिल सकें। हाथ से बनी खादी की वस्तु का उपयोग कर हथकरघा व बुनकरों का प्रोत्साहित करें। खादी के वस्त्र देख कर अजुर्नलाल मीणा इतने मंत्रमुग्ध हुए कि उन्होंने कहा कि एक बार पुनः प्रदर्शनी देखने की बात कहीं।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बद्रीलाल मीणा ने कहा कि हाल ही में कुमारप्पा नेशनल हेंडमेड पेप इन्स्टीट्यूट द्वारा गोबर से बनायी पेन्ट को दिल्ली मे लाॅन्च किया गया। इसमें 30 प्रतिशत गोबर का, शेष केमीकल व अन्य पदार्थो का उपयोग किया गया है। यह इनोवेशन खादी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। राजस्थान के कतिनों व बुनकरों ने राज्य को देश में सर्वोच्च स्थान पर बनाये रखा है। 

राज्य की खादी संस्थाओं का खादी निर्माण के उपयोग के लिये राष्ट्रीय स्तरपर गोल्ड प्राप्त किया। जैसलमेर-बाडमेर के हीरा पट्टू उत्पाद खादी की शान है क्योंकि इसने वैश्विक स्तर पर अपनी पहिचान बनायी है। इसे दुबई में काफी पसन्द किया जाता है। पिछले 6 वर्षो में खादी की बिक्री में 250 प्रतिशत की वृद्धि हई है जो खादी के उज्जवल भविष्य को दिखाती है।

अंत में आयोजकों की ओर से फैशन शो में भाग लेने वाले माॅडल्स को अतिथियों, चौंमू विकास समिति के संस्थापक रामजीलाल वर्मा, शंकरलाल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। फैशन शो में कविता वर्मा, भूमि पालीवाल, सृष्टि श्रीवास्तव ने सहयेाग किया। 

इस अवसर पर रामजीलाल वर्मा, शंकरलाल वर्मा, सोहनलाल वर्मा, डी.पी.श्रीवास्तव, मदनलाल देवड़ा, निर्मल टेलर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संगीता वर्मा व नेमीसिंह तंवर ने किया। फैशन शो के पश्चात अतिथियों ने खादी मेले का अवलोकन कर दुकानदारों का उत्साहवर्धन किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal