नाद त्रयी’’ में लोक और शास्त्रीय का समागम ‘‘गेम आॅफ डाइस’’ में
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित ‘‘शरद रंग’’ व एक्जाॅटिक फूड फेस्टीवल में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद जहाँ लोगों की ज़ुबां पर चढ़ कर बोल रहा है वहीं मुख्य रंगमंच पे कलाओं का वैविध्य खूब रास आ रहा है। पांच दिवसीय ‘‘शरद रंग में शनिवार शाम जयपुर के नाहर बंधुओं में ‘‘नाद त्रयी’’ में जहां लोक और शास्त्रीय धुनों का अनूठा समागम दर्शाया वहीं दिल्ली के कलाकारों ने ‘‘गेम आॅफ डाइस’’ बैले में ‘बुरे का अंत बुरा’ का संदेश दिया।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित ‘‘शरद रंग’’ व एक्जाॅटिक फूड फेस्टीवल में विभिन्न व्यंजनों का स्वाद जहाँ लोगों की ज़ुबां पर चढ़ कर बोल रहा है वहीं मुख्य रंगमंच पे कलाओं का वैविध्य खूब रास आ रहा है। पांच दिवसीय ‘‘शरद रंग में शनिवार शाम जयपुर के नाहर बंधुओं में ‘‘नाद त्रयी’’ में जहां लोक और शास्त्रीय धुनों का अनूठा समागम दर्शाया वहीं दिल्ली के कलाकारों ने ‘‘गेम आॅफ डाइस’’ बैले में ‘बुरे का अंत बुरा’ का संदेश दिया।
शिल्पग्राम परिसर में आयोजित फूड फेस्टीवल में विभिन्न व्यंजन लोगों को लुभा रहे हैं इनमें महाराष्ट्र की पूरण पोली, कोथरबड़ी, हरियाणा का देसी घी का जलेबा, बिहार का लिट्टी चोखा, मिष्ठान्न चंद्रकला, छोले भटूरे, कश्मीरी वाज़वान, लखनऊ के खानसामें वाहिद के बनाये चटपटे और लज़ीज़ व्यंजन आदि का स्वाद चखने बड़ी संख्या में शहरवासी दोपहर तथा रात्रि में फूड स्टाॅल्स पर जमे रहे।
बंजारा रंगमंच पर उदयपुर के भूपेश आमेटा व उनके साथियों ने फिल्म संगीतकार राहुल देव बर्मन तथा अन्य लोकप्रिय कलाकारों के गीत सुरीले अंदाज में सुना कर दर्शकों का ध्यान खींचा। वहीं प्रवेश द्वार के समीप बने आंगन थड़े पर ढोलू कुनीथा कलाकारों तथा शाहाबाद के सहरिया कलाकारों, भपंग वादकों ने अपनी प्रस्तुुतियों से आगंतुकों का अभिनन्दन किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
शाम को मुक्ताकाशी रंगमंच रोशन होते ही संगीत सरिता के प्रवाह में कला रसिक रम से गये। रंगमंच पर दो प्रस्तुतियाँ रखी गई इनमें पहले जयपुर के नाहर ब्रदर्स पं. सतोष नाहर ने वाॅयलिन, पं. राजकुमार नाहर ने तबले तथा उस्ताद अदनान खान ने सितार पर सुमधुर धुनों से दर्शकों को लोक और शास्त्रीय संगीत के सम्मिश्रण का आनन्द सा करवा दिया। नाहर बंधुओं की प्रस्तुति की शुरूआत राग यमन से की जिसमें पहले उन्होंने तील ताल में मध्य लय और फिर द्रुत लयकारी में वाॅयलिन और सितार के सुरों का सम्मिश्रण श्रवणीय बन सका। इस प्रस्तुति में तबले की संगत ने ने दर्शकों का झूमने के लिये प्रेरित किया। इसके बाद नाद त्रयी ने राजस्थानी माण्ड ‘‘केसरियो बालम पधारो म्हारे देस’’ सुनाया और फिर एक के बाद एक बाउल, भटियाली, पूरबी, कजरी आदि लोक गीतों की मैडली सी पेश की।
शरद रंग की चौथी सांझ दर्शकों को नई दिल्ली के साध्या-ए यूनिट आॅफ परफाॅरमिंग आर्ट द्वारा प्रस्तुत नाटिका ‘‘गेम आॅफ डाइस’’ में महाभारत के द्यूत क्रीड़ा वाले प्रसंग को सशक्त ढंग से अनूठे अंदाज में दर्शाया। जिसमें दक्षिण भारत की नृत्य शैली कथकली तथा आॅडीशा की मयूरभंज नृत्य शैली का प्रयोग बखूबी से किया तथा उनके तत्वों के कलात्मक प्रयोग से महाभारत के विभिन्न किरदारों को रंगमंच पर जीवन्त बनाते हुए उसके माध्यम से ‘‘बुरे का अंत बुरा’’ का संदेश पुरजोर ढंग से किया।
प्रसिद्ध कलाकार संतोष नायर द्वारा निर्देशित ‘‘गेम आॅफ डाइस’’ की शुरूआत द्यूत क्रीड़ा से होती है जिसमें पाण्डव द्रोपदी को दांव पर लगाते हैं और फिर हार जाते है। इसके बाद भीम प्रतिज्ञा लेता है और बाद में 18 दिन के लोम हर्षक संग्राम में भीम दुर्योधन का वध कर अपनी प्रतिज्ञा पूरी करता है। प्रस्तुति में प्रकाश संयोजन लाजवाब बन सका वहीं कलाकारों ने अपने नृत्याभिनय से विभिन्न चरित्रों को श्रेष्ठ ढंग से अभिनीत किया। कलाकारों में शकुनि व नरसिम्हन भीम के किरदार में स्वयं संतोष नायर, दुर्योधन-दिनेश बाली, सुधी कुमार- दुशासन, नेहा शर्मा द्रोपदी, हिमेश पारचा-युधिष्ठिर, साहुल भाटिया-भीम, पंकज सिंह-अर्जुन, सत्यम खंगवाल-नकुल, सुशांत नायर सहदेव तथा सुमित कुमार ने रूद्र भीम का किरदार निभाया। कोरस में रेवती जावलेकर व प्रियंका ने स्वर दिया।
पांच दिवसीय ‘‘शरद रंग’’ व फूड फेस्टीवल में रविवार को जयपुर के प्रसिद्ध ‘‘स्वराग बैण्ड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जावेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal