भाजपा युवा मोर्चा, शहर की ओर से आज गुलाबबाग में अनियमिताओं को लेकर सहायक वन प्रतिपालक को ज्ञापन सौंपा गया।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि गुलाबाग प्रशासन की अनियमिताओं को लेकर पूर्व में भी बीजेपी द्वारा ज्ञापन दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने उसे हल्के में लेते हुये नजरअंदाज कर दिया था।
गुलाबाग प्रशासन के उदासीन रवैये से जन्तुआलय व पुरे परिसर में खतरनाक घटनाएं हो रही हैं। कुछ समय पूर्व ही गुलाबबाग जंतुआलय से पक्षियों के पिंजरे चोरी हो गये थे। उदयपुर का गुलाबबाग जंतुआलय आज देश में अपना स्थान रखता है। ऐसे में पिंजरे में से बन्दर का बाहर आना व पर्यटकों पर हमला होना विभाग की लापरवाही को उजागर करता है।
ज्ञापन में जंतुआलय के सभी पिंजरो को दुरस्त कराने व प्रशासन द्वारा व्यस्था को सही किये जाने की मांग की गई है। युवा मोर्चा के द्वारा चेतावनी भी दी गई है कि 5 दिनों में मांगे नही मानी गई, तो युवा मोर्चा के द्वारा उग्र प्रदर्शन व आन्दोलन किया जायेगा।
Have anything to say about this piece of information? Comment here...