हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स द्वारा किसान मेले का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स द्वारा किसान मेले का आयोजन

किसान मेले में हिन्दुस्तान जिंक की सखी परीयोजना, खुशी परियोजना, कोस्वी, स्माइल फाउण्डेशन, कृषि विभाग, जैन इरीगेशन, सुरज केमिकल्स तथा समाधान परियोजना की स्टाॅल लगाई गई। इस अवसर पर किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेले का आकर्षण रही। 
 
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स द्वारा किसान मेले का आयोजन
हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत जावर माइन्स के सामुदायिक केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें महिला किसानों सहित 550 किसानों ने भाग लिया। 
 

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइन्स के ग्रामीण विकास र्कायक्रम के अंतर्गत संचालित समाधान परियोजना के तहत जावर माइन्स के सामुदायिक केंद्र में किसान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें महिला किसानों सहित 550 किसानों ने भाग लिया। 

समाधान परियोजना के परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी तथा चलचित्र के माध्यम से जावर माइन्स क्षैत्र में चल रही समाधान परियोजना की गतिविधियों को दर्शाया गया।  

किसान मेले के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं  प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कृषि एवं सूचना प्रोधोगिकी केन्द्र के प्रभारी डाॅ. आई जे. माथुर एवं विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक डाॅ.ललित जोशी एवं जावर माइन्स के डायरेक्टर बलवन्त सिंह राठौड थे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. आई जे. माथुर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए सम्मनवित खेती के महत्व व इस खेती द्वारा किसानों की आय में बढोतरी करने के उपाय बताये  तथा कृषि  विश्वविधालय उदयपुर द्वारा किसानों हेतु चलाये जा रही परियोजना के बारे में जानकारी दी। 

बलवन्त सिंह राठौड ने किसानों से हिन्दुस्तान जिंक और बायफ संस्था द्वारा आसपासा के के गांवो की जीवनशैली को गुणवत्तापूर्ण बनाने वाली सभी परियोजना के स्वंयसेवी संस्थाओं स्माईल फाउण्डेशन, कोस्वी, मंजरी फाउण्डेशन, खुशी परियोजना एंव किसान समुदाय का संगम स्थापित कर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी तथा उनके कार्यो की सराहना की।  साथ ही सुरक्षा के लिए भी आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की ताकि सभी कार्यक्षैत्र, घर एंव सडक पर सुरक्षित रह सकें। 

कार्यक्रम में बायफ के डाॅ. संतोष बंसल ने पशुपालन गतिवियों के बारे में जानकारी दी तथा बायफ द्वारा प्रयोग किऐ जा रहे सोर्टेस सीमेन के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इसके बाद महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविधालय उदयपुर के एसोसिऐट प्रोफेसर डाॅ विरेन्द्र गुर्जर ने किसानों को उच्च तकनीकी से खेती करने के गुर सिखायें। 

वशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक डाॅ.ललित जोशी ने किसानों को पशुपालन से अपने जीवन स्तर में वृद्धि एवं खेती के साथ पशुपालन करने से अपनी आय में बढोतरी करने के उपाय सुझाऐं तथा साथ ही विभाग द्वारा चल रही विभिन्न प्रकार की परियोजना के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर हेड डाॅ. विशाल अग्रवाल ने हिन्दुस्तान जिंक लिमेटेड द्वारा चल रही ग्रामीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार की परियोजना के बारे में जानकारी दी तथा किसानों से अपील की की कृषक समुह को मजबूत बनाकर सरकारी योंजनाओं को अपने गांवों में लायें तथा खेती में उच्च तकनीकी का प्रयोग करें। 

किसान मेले में हिन्दुस्तान जिंक की सखी परीयोजना, खुशी परियोजना, कोस्वी, स्माइल फाउण्डेशन, कृषि विभाग, जैन इरीगेशन, सुरज केमिकल्स तथा समाधान परियोजना की स्टाॅल लगाई गई। इस अवसर पर किसान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेले का आकर्षण रही।     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal