ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुभारम्भ

ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुभारम्भ

शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार के प्रसार के लिए शहर के अनंता रिसोर्ट में दो दिवसीय तीसरा ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षण संस्थाओं के इस 2 दिवसीय आयोजन में देश दुनियां के कई नामचीन शिक्षाविद और प्रबुद्धजन, प्रशासनिक अधिकारी शिरकत कर रहें है। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज आज पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर, सुपर 30 कोचिंग के निदेशक आनन्द कुमार, लद्दाख के सोनम वांगचुक, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, डॉ स्वाति पोपट वत्स, शिक्षा क्षेत्र में हुए नवाचारों से अवगत करवाएंगे।

 

ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुभारम्भ

आज सुपर 30 के निदेशक आनन्द कुमार, लद्दाख के सोनम वांगचुक सिखाएंगे शिक्षा में नवीनीकरण के गुर

शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक और नवाचार के प्रसार के लिए शहर के अनंता रिसोर्ट में दो दिवसीय तीसरा ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षण संस्थाओं के इस 2 दिवसीय आयोजन में देश दुनियां के कई नामचीन शिक्षाविद और प्रबुद्धजन, प्रशासनिक अधिकारी शिरकत कर रहें है। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज आज पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर, सुपर 30 कोचिंग के निदेशक आनन्द कुमार, लद्दाख के सोनम वांगचुक, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, डॉ स्वाति पोपट वत्स, शिक्षा क्षेत्र में हुए नवाचारों से अवगत करवाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक स्कू न्यूज़ निदेशक रवि सतलानी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी सफलता की कहानियों को इस फेस्टिवल के माध्यम से सामने लाया जा रहा है ताकि उन्हें भीड़ से अलग हटकर करियर बनाने की प्रेरणा मिल सके। स्कू न्यूज़ और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की ओर से प्रोत्साहित इस फेस्टिवल में विभिन्न विश्वविद्यालयों, विद्यालयों से आने वाले कुलपतियों, शिक्षकों तथा पॉलिसी मेकिंग एवं शिक्षा जगत से जुड़े अन्य विशेषज्ञों के बीच नेटवर्किंग के सत्र प्रदेश की शिक्षा में रचनात्मक और गुणात्मक सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

डिस्कशन, डायलॉग के हुए सत्र

सतलानी न बताया की ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट में प्रथम दिन पैनल डिस्कशन, के विभिन्न सत्र हुए । इन सत्रों में मल्टीनेशनल कम्पनियों में उच्च स्तरीय अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ, शिक्षाविद, कला, सिनेमा थिएटर के दिग्गज, ब्लॉगर, लेखक, साइंस टेक्नोलॉजी से जुड़े एक्सपर्ट ने अनुभव साझा किये

किसने क्या कहां –

‘एजुकेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी’ सत्र को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कैसे अवसाद और शंशय के ऊपर विजय पाई और आईपीएस अफसर, बेस्ट सेल्लिंग लेखक और स्पीकर बने। – अमित लोढ़ा, भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक, बी एस एफ

दी हेरिटेज स्कूल्ज के सह-संस्थापक मानित जैन ने इस सत्र पर शिक्षक का विकास के लिए ज्ञान और कौशल विकास, सशक्तिकरण और रवैया के महत्व के बारे बारे में बताया।


CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

क्या हमे ‘क्लासरूम’ नामक चारदीवारी चाहिए? इस विषय पर पैनल डिस्कशन . डॉ जगप्रीत सिंह द्वारा पैनेलिस्ट प्रमोद शर्मा, डॉ माधव देव सारस्वत, निशा बहकर, शिल्पा चित्रे पोटनीस और शरद बंसल के साथ संचालित किया।

ग्लोबल एजुकेटर्स फेस्ट 2019 का शुभारम्भ

ASCD के शॉन स्लेड ने ‘हमे हमारे शिक्षा प्रणाली से क्या चाहिए’ विषय पर एक कार्यशाला आयोजित किया। इस कार्यशाला ने शिक्षकों को विभिन्न चीजों पर सोचने के मौका मिला जो सीखने वालों को शिक्षा से मिलना चाहिए। एक्सट्रामार्क्स एजुकेशन के निदेशक पूनम सिंह जामवाल ने इस कार्यक्रम मे अपनी बात खलील जिब्रान के प्रेरणादायक कविता से की और चर्चा करते हुए बताया कि प्रौद्योगिकी कैसे आज के विद्यार्थी की जिंदगी को सुगम बना रहा है।

आज के दिन का पहला पावर पैनल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस के प्रबंध निदेशक (साउथ एशिया) रत्नेश झा ने संचालित किया, जबकि डॉ बिजॉय साहू, डॉ गुणमीत बिंद्रा, अमृता बर्मन और श्रीवत्स जयपुरिया ने उन प्रथाओं और विचारों पर चर्चा की कैसे कक्षा में रचनात्मकता को बढ़ावा दे। की गई।एबिक्स स्मार्टक्लास के प्रबंध निदेश दिव्या लाल ने अपने सत्र की शुरूवात विघटन का एक बड़ा उदहारण देते हुए किया। हमे क्यों अलग सोचना है और जिस तरीके से शिक्षा दी जा रही उसको बाधित करना है।

स्कॉलैस्टिक इंडिया के प्रबंध निदेश नीरज जैन ने कहा कि शिक्षक बच्चों को उनकी पसंद की किताब पढ़ने की छूट देकर उनमे पढ़ने की आदत विकसित करे। उन्होंने यह भी साझा किया बच्चे क्या पढ़ना चाहते और उन्हें क्या चीज पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। दी दून स्कूल, देहरादून के प्राचार्य मैथ्यू रग्गेट अपने सत्र में इस बात पर जोर दिया कि सतत शिक्षा में समझने और कौशल को पढ़ाना है। समारोह में पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर द्वारा शिक्षाविदों का सम्मान किया गया

आज यह करेंगे शिरकत

इस दो दिवसीय आयोजन में आज पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर, सुपर 30 कोचिंग के निदेशक आनन्द कुमार, लद्दाख के सोनम वांगचुक,लक्ष्यराज सिंह मेवाड़,डॉ स्वाति पोपट वत्स, शिक्षा क्षेत्र में हुए नवाचारों से अवगत करवाएंगे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal