अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोन एंड टेक्नोलोजी से एग्जिबिटर्स और विजिटर्स हुए रूबरू


अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोन एंड टेक्नोलोजी से एग्जिबिटर्स और विजिटर्स हुए रूबरू

स्टोन एंड टेक्नोलोजी के क्षैत्र मे भारत के तीसरे बडे फेयर स्टोमिन इंडिया- 2 का भव्य शुभारंभ रविवार को झीलो की नगरी के बेदला सापेटीया रोड स्थित गोकूल गार्डन मे हुआ। स्टोन हेल्प लाईन कॉपोर्रेशन द्वारा आयोजित स्टोमिन का शुभारंभ उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राव, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा, सचिव कपिल सुराणा, आबूरोड मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश गर्ग व पूर्व अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, चेतन्य कर्णावट, मानवेन्द्र सिंह सहित जालोर, चित्तोड, किशनगढ मार्बल एसोसिशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

 

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोन एंड टेक्नोलोजी से एग्जिबिटर्स और विजिटर्स हुए रूबरू

स्टोन एंड टेक्नोलोजी के क्षैत्र मे भारत के तीसरे बडे फेयर स्टोमिन इंडिया- 2 का भव्य शुभारंभ रविवार को झीलो की नगरी के बेदला सापेटीया रोड स्थित गोकूल गार्डन मे हुआ। स्टोन हेल्प लाईन कॉपोर्रेशन द्वारा आयोजित स्टोमिन का शुभारंभ उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राव, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा, सचिव कपिल सुराणा, आबूरोड मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश गर्ग व पूर्व अध्यक्ष भगवान अग्रवाल, चेतन्य कर्णावट, मानवेन्द्र सिंह सहित जालोर, चित्तोड, किशनगढ मार्बल एसोसिशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

शुभारंभ अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने स्टोमिन बैलून उडाकर इस 3 दिवसीय स्टोमिन फेयर का आगाज किया। फेयर मे राजस्थान के मार्बल मार्केट सहित दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद व भारत के कई हिस्सों से स्टोन इंडस्ट्री से जूडे व्यापारी हिस्सा ले रहे है।

शुभारंभ समारोह के दौरान अतिथियों ने कहा कि यह उदयपुर एवं उसके आस- पास के मार्बल, ग्रेनाईट एवं स्टोन व्यापारियों सहित इस इंडस्ट्री से जूडे हर व्यापारीं के लिए सुनहरा अवसर है, कि फेयर मे जिस तरह से देश और विदेश की स्टोन टेक्नोलोजी का प्रदर्शन किया गया है, उससे यहा आने वाले हर एग्जिबिटर्स और विजिटर्स को सीधा- सीधा लाभ होगा जो आने वाले समय मे उनके व्यापार को बढाने मे बेहद लाभकरी होगा।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्टोन एंड टेक्नोलोजी से एग्जिबिटर्स और विजिटर्स हुए रूबरू

स्टोमिन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि स्टोमिन मे लगी करीब 170 से ज्यादा स्टॉल्स पर विभिन्न तरह की तकनीको का प्रदर्शन किया गया। खास तौर से इटालियंस, इंडियन्स और चायनिज तकनीक पर आधारित 9 सीएनसी मशीन्स का लाईव डेमो दिया गया। सीएनसी मशीन्स के लाईव डेमों के दौरान मूर्तिया, झालियां, पैनल और पोट्रेट बनाने की विधि दर्शाई गई,जो भविष्य मे व्यापार विधि मे सबसे ज्यादा सहायक होगी।

Download the UT App for more news and information

स्टोमिन के डायरेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि मिनरल सेक्टर मे रोलजेक कंपनी द्वारा बडे – बडे मोबाइल क्रशर सहित रेती उत्पादन की मशीन्स का लाईव डेमो दिया गया। इन मशीन्स के जरिये एक दिन मे करीब 250 से 300 टन रेती का उत्पादन किया जा सकता है। यह मशीन्स पर्यावरण संरक्षण मे एक अहम योगदान निभाती है कारण कि नदीयों से निकाली जाने वाली रेती को बचाने मे यह सहायक है।

ऑपन एरिया मे लगी कई टन वजनी मशीन्स

स्टोमिन इंडिया मे एक और जहां करीब 80 हजार फिट एरिया मे विभिन्न स्टॉल्स पर स्टोन एंड टेक्नोलोजी का प्रदर्शन शुरू हुआ वहीं फेयर के ऑपन एरिया मे 68 हजार वर्ग फिट मे कई टनो वजनी इंडस्ट्रीअल मशीन्स का लाईव डेमों देखने के लिए भी लोगो का खासा उत्साह देखा गया। ऑपन एरिया मे शिवम एंटरप्राईजेज द्वारा इंडस्ट्रीअल मटेरियल इक्यूपमेंट मशीन्स का लाईव डेमो रहा। इस मशीन्स के जरिए प्लांट मेंटेनेंस, दुर्घटना होने पर कम समय मे किसी भी बिल्डिंग, खदान या प्लांट मे पहुचकर सुरक्षा पहुचाने का प्रदर्शन किया गया। यह मशीन्स करीब 50 फिट तक की ऊंचाई पर काम करती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal