कोरोना का कहर फिर से अपने रंग दिखाना शुरु कर दिया है। देश के कई राज्यों में कोरोना केस बढ़ते हुए नजर आ रहे है। बात करे महाराष्ट्र की तो कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को हराने के लिए 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। महाराष्ट्र में अब हर हफ्ते शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा, जबकि हर रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं महाराष्ट्र की सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
रात 8 से सुबह 7 बजे तक मेडिकल और अन्य बेहद जरूरी सेवाओं के लिए छूट रहेगी। इसके अलावा सुबह 7 से रात 8 बजे तक 5 से अधिक लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेगें। दवा, दूध और सब्जी-फल जैसे सामानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। बेहद जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और कर्मचारियों को टीकाकरण कराना पड़ेगा। सभी बाजार, मॉल, सिनेमा घर, नाट्यगृह, धार्मिक स्थल, सेलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, रेस्टोरेंट, बार, क्लब, सभागार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।
बगीचा, चौपाटी, समुद्र किनारे जैसे सार्वजनिक स्थल रात 8 से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। होटलों को खुला रखा जा सकेगा। रेस्टोरेंट में पार्सल की सुविधा होगी। केवल होटल में रुकने वालों के भोजन के लिए रेस्टोरेंट चलाए जा सकेंगे। अन्य लोगों को रेस्टोरेंट में भोजन की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह यदि राजस्थान में भी केसों की बढ़ोतरी होती रही है तो राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी कुछ ऐसा ही फैसला लेना पड़ सकता है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित उदयपुर, कोटा, जयपुर, जोधपुर और कई राज्यों में संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि मेरी आमजन से अपील है कि वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal