जीवनता चिल्ड्रन हॉस्पिटल की टीम ने कोविड पीड़ित माँ के प्रीमेच्योर नवजात शिशु को जीवन दान दिया

जीवनता चिल्ड्रन हॉस्पिटल की टीम ने कोविड पीड़ित माँ के प्रीमेच्योर नवजात शिशु को जीवन दान दिया

जीवनता हॉस्पिटल के डाक्टरों की सूझ बुझ और समझदारी ने एक प्रीमेच्योर बच्चे को नया जीवन दान दिया है।
 
जीवनता चिल्ड्रन हॉस्पिटल की टीम ने कोविड पीड़ित माँ के प्रीमेच्योर नवजात शिशु को जीवन दान दिया

कोरोना काल में जहाँ एक तरफ कोरोना का भय लोगो के दिल ओर ज़ेहन में बैठ हुआ है जहाँ एक तरफ लोग इस भयावह बीमारी से लड़ रहे है, वही दूसरी ओर शहर में कोरोना का ऐसा मामला सामने आया जहाँ एक कोरोना संक्रमित माँ ने प्री-मेच्योर शिशु को जन्म दिया।

उदयपुर निवासी देव सिंह की पत्नी माया व उसका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में था।  कोरोना पॉजिटिव होने की अवस्था में दरअसल देव सिंह की पत्नी को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ईएसआई हॉस्पिटल में ही गर्भावस्था के 30 सप्ताह (साढ़े सात महीने) में माया को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी।गर्भाशय का पानी लगभग ख़त्म हो गया था।  कोरोना के चलते कोई भी अस्पताल डिलीवरी करवाने को तैयार नहीं था।  इस स्थिति में पता चला कि उदयपुर में एक ही ऐसा हॉस्पिटल है जहां ऐसे बच्चों की अच्छी देखभाल होगी। इस पर परिजनों ने जीवन्ता हॉस्पिटल में संपर्क किया।

जीवनता हॉस्पिटल के डाक्टरों की सूझ बुझ और समझदारी ने एक प्रीमेच्योर बच्चे को नया जीवन दान दिया है।

जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ. सुनील जांगिड़ ने बताया कि माया के परिजनो ने जब माया की अवस्था के बारे में बताया की माँ कोरोना से ग्रसित है एवं ऑक्सीजन पर है।  इस समय डॉक्टर के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी की बच्चा प्रीमेच्योर है और शिशु को जन्म के  बाद नर्सरी में शिफ्ट करना चाहते हैं। इसके साथ सबसे बड़ा सवाल था कि इस प्रीमैच्योर शिशु को कॉमन नर्सरी में रखें तो दूसरे शिशुओं को संक्रमण का खतरा था। जीवनता की टीम ने तुरंत कोविड-19 के नियमों के तहत आइसोलेशन एनआयसीयू में सेपरेट एंट्री (प्रवेश) और एग्जिट (निकास) इनक्यूबेटर, वेंटीलेटर आदि की तैयारी की। आपातकालीन स्थिति में सिजेरियन ऑपरेशन करके जीवन्ता चिल्ड्रन हॉस्पिटल के नर्सरी में शिशु को भर्ती किया।

Read this story in English

जन्म के वक्त शिशु का वजन 1400 ग्राम था और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इस पर जीवन्ता चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के डॉ. सुनील जांगिड़, डॉ. निखिलेश नैन, डॉ. विनोद, डॉ. अमित एवं उनकी टीम ने शिशु को कृतिम श्वसनयंत्र पर रखा। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि जन्म समय से पूर्व होने एवं कम वजन के चलते शिशु को बचाना एक चुनौती था। ऐसे बच्चों का शारीरिक सर्वांगीण विकास पूरा हुआ नहीं होता। शिशु के फेफड़े, दिल, पेट की आंते, लिवर, किडनी, दिमाग, आँखें, त्वचा सभी अवयव अपरिपक्व, कमजोर एवं नाजुक होते हैं और इलाज के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आंतें अपरिपक्व एवं कमजोर होने के कारण, दूध पच नहीं पाता है। इस स्थिति में शिशु के पोषण के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व ग्लूकोज़, प्रोटीन्स नसों द्वारा दिए गए।

धीरे-धीरे बून्द-बून्द दूध, नली द्वारा दिया गया। शिशु को कोई संक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया। शुरुवाती 15 दिनों तक शिशु को कृत्रिम सांस पर रखा गया और 22 दिनों तक आईसीयू में देखभाल की गयी। शिशु के दिल, मस्तिष्क, आँखों की नियमित रूप से चेकअप किया गया। आज शिशु का वजन 1590 ग्राम है और वह स्वस्थ है। जीवनता हॉस्पिटल के डाक्टरों की सूझ बुझ और समझदारी ने एक प्रीमेच्योर बच्चे को नया जीवन दान दिया है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal