राजस्थान अब मेडिकल हब बनेगा - सरकार ने नई स्थापना और विस्तार के लिए प्रोत्साहन योजना बना दी है


राजस्थान अब मेडिकल हब बनेगा - सरकार ने नई स्थापना और विस्तार के लिए प्रोत्साहन योजना बना दी है

राज्य की इस ओर दी जाने वाली रियायतों और विशेष प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक होगा की चिकित्सा सम्बन्धी सुविधाओं की स्थापना या विस्तार लिए प्रस्ताव 31 मार्च 2021 तक संभंधित डिपार्टमेंट में भेज दी जाएं।
 
mecdical hub, rajasthan medical hub, udaipur news

राजस्थान को मेडिकल हब बनाने के लिए सरकार के आदेश जारी
राजस्थान में कोरोना महामारी में बने विकट हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने अब प्रदेश को बड़ा मेडिकल हब बनाने की मुहीम को वापस शुरू करने का निर्णय लिया है।

कोरोना संक्रमण में जिस तरह से मरीजों की संख्या बड़ी और ऑक्सीजन के साथ बेड की किल्लत हुई थी इसी बात को देखते हुए राजस्थान को मेडिकल हब बनाने के लिए सरकार ने आदेश जारी किए है। निजी सेक्टर के बड़े हॉस्पिटल ग्रुप राज्य में आए और नए अस्पताल, मेडिकल कॉलेज या मेडिकल से संबंधित अन्य गतिविधियां शुरू करें।

इसके लिए नियमों में कई तरह की रियायतें देने का निर्णय किया है। इसमें भू-उपयोग परिवर्तन (लैंड यूज चेंज), बिल्डिंग प्लान फीस सहित अन्य शुल्क में 100 फीसदी माफ करने का निर्णय किया है।

राज्य की इस ओर दी जाने वाली रियायतों और विशेष प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक होगा की चिकित्सा सम्बन्धी सुविधाओं की स्थापना या विस्तार लिए प्रस्ताव 31 मार्च 2021 तक संभंधित डिपार्टमेंट में भेज दी जाएं

आपको बता दे कि पिछली सरकार ने भी इस ओर ध्यान दिया था, मगर वह मुहीम आगे नहीं बढ़ पाई। उस वक़्त यह मुहीम राज्य को मेडिकल टूरिज्म की ओर ले जाने में एक कदम था, मगर इस बार राज्य की स्वास्थय क्षमता को बेहतर बनाए के उद्ध्येश से यह कदम उठाया जा रहा है।

मेंडिकल हब बनने से कई लाभ मिलेगें। नए मेडिकल कॉलेज, अस्पताल या कोई फार्मा कंपनी अपनी यूनिट लगाती है तो उससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा राज्य मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित होगा। दूसरे राज्यों या विदेशों से लोग इलाज के लिए राजस्थान आ सकेंगे। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद जैसे बड़े शहर भारत के बड़े मेडिकल हब के तौर पर जाने जाते है, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश कंपनियों की मेडिकल यूनिट्स है और बड़े-बड़े अस्पताल है। राजस्थान में भी इस कदम से कई बड़ी मेडिकल यूनिट आएगी तो राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। एलॉपथी के अलावा यूनानी, होमियोपैथी, आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में भी राज्य अग्रसर होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal