योगमय हुई झीलों की नगरी, वैदिक ऋचाओं से गूंजा गांधी ग्राउण्ड
उदयपुर, 21 जून 2019 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग उदयपुर, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल के अनुसार शुक्रवार प्रातः 7 बजे से गांधी ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
उदयपुर, 21 जून 2019 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग उदयपुर, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय प्रोटोकोल के अनुसार शुक्रवार प्रातः 7 बजे से गांधी ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
समारोह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई,जिला परिषद सीईओ कमर चैधरी, अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग वैद्य बाबूलाल जैन, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी.पी.सिंह, एडीएम सिटीसंजय कुमार, एनसीसी के कमांडेंट, एमबी हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. लाखन पोसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, योग प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने शहर वासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में नित्य योग अपनाने की बात कही। महापौर श्री कोठारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में योग के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए नगर निगम की ओर से कई वार्डों में योग सेंटर चलाए जा रहे हैं तथा आने वाले समय में शेष बचे क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए योग सेंटर प्रारम्भ किए जाएंगे। कटारिया ने कहा कि योग के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत की प्राचीन परम्परा का लोहा माना है। योग को ठीक तरीके से करने पर ही लाभ होते हैं। अतः योग विशेषज्ञ की देखरेख में ही योग करें। पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया ने शहरवासियों के योग के प्रति उत्साह की सराहना की और भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।
अन्तराष्ट्रीय स्तर के योग विषेषज्ञों ने कराया योग
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की पीएचडी स्कॉलर शुभा सुराणा के संचालन मेंडॉ. हनुवन्त सिंह, वैद्य राजीव भट्ट, वैद्य इकबाल गौरी, वैद्य संजय माहेश्वरी,अशोक जैन, मुकेश पाठक, गोपाल डांगी, अनिता पालीवाल, शारदा जालोरा, कीर्ति जालोरा, खुशबु शक्तावत, प्रेम जैन, सपना नागौरी, भानु बापना, भविष्य औदिच्य, ऊषा शर्मा, पूनम माली, रणवीर सिंह राणावत, कमलेश भावसार, देवाराम राजपूरोहित, देवीसिंह चैहान, दरब सिंह भगेलने योगाभ्यास करवाया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जुटे 7 हजार योगाभ्यासी
जिला स्तरीय कार्यक्रम के संयोजक वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि गांधी ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में 6 हजार 961 लोगों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग,मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पतंजलि योग समिति, नेहरु युवा केंद्र, मारवाड़ी मंच, सेवादल, एनसीसी, स्काउट-गाइड, होमगार्ड, अणुव्रत सेवा समिति, रेडक्रॉस सोसाइटी,मिलिट्री स्टेशन, ऐश्वर्या कॉलेज, प्रणव योग आयुर्वेद हेल्थकेयर, अर्थ डायग्नोसिस, सोनोलेब, उदयपुर प्रणव नाद संस्थान, वन टु आल उदयपुर फेसबुक ग्रुप, एलआईसी, एन्थॉनी स्कूल, ऑर्गेनिक इंडिया सहित दो दर्जन से अधिक स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं सहित उदयपुर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुआ आयोजन
आयुर्वेद उपनिदेशक पुष्कर लाल चैबीसा ने बताया कि जिले की 544 ग्राम पंचायतों व सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर एक साथ योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से 16 विद्यालय व महाविद्यालों, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 108 आंगनबाड़ी केंद्रों, अन्य राजकीय विभागों द्वारा 3 स्थानों पर तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा 18 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंचायत समिति मुख्यालयोंपर नोडल अधिकारी व ग्राम पंचायतों पर पतंजलि के योग प्रशिक्षकों ने निःशुल्क निःस्वार्थ सेवाएं दी।पूरे जिले में कुल 75 हजार 662 ने योगाभ्यास किया।
विदेशी मेहमानों सहित राज्य के कई जिलों से भी योगाभ्यासी हुए शामिल
कार्यक्रम के दौरान विदेशी मेहमान भी मनोयोग के साथ योग करते नजर आए। अन्य जिलों के राजकीय कर्मचारियों ने भी भाग लेने की अनिवार्यता के चलते उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दी। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, सिरोही, राजसमंद, बारां, भीलवाड़ा, पाली, ब्यावर, सवाईमाधोपुर, चुरू, हनुमानगढ़ और अलवर जिलों के राजकीय कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इनमें से अधिकांश शिक्षक थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal