लेक सिटी की धरोहर और खूबसूरती को अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट्स ने उतारा कैनवास पर

लेक सिटी की धरोहर और खूबसूरती को अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट्स ने उतारा कैनवास पर  
 

राजस्थान आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमन्टल के सहयोग से 'आर्ट इको 19-20 पहुंचा उदयपुर'
 
 
लेक सिटी की धरोहर और खूबसूरती को अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट्स ने उतारा कैनवास पर
जयपुर में होगा आर्ट इको 19-2020 का भव्य समापन

उदयपुर 8 मार्च 2020। उदयपुर के सिटी पैलेस, सज्जनगढ़, फतहसागर, बड़ी लेक, शिल्पग्राम आदि जगहों पर अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों ने पेंटिंग कर उदयपुर की खूबसूरत धरोहर को कैनवास पर उकेरा। र्श्रेयांसी इंटरनेशनल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांसी मनु ने बताया कि इस दौरान उन्होंने उदयपुर के प्रिन्स श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ से मुलाकात की और कलाकारों ने उन्हें दो पेंटिंग्स भेंट की।उदयपुर में कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति आर्ट पिवोट के सहयोग से किया जा रहा है।

श्रयांसी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गेनाइज़ेशन एवं सेंट पीटर्सबर्ग सेंटर फॉर ह्यूमैनिटेरियन प्रोग्राम्स, रूस, रशियन सेंटर फॉर साइंस और कल्चर (आरसीएससी), नई दिल्ली और राजस्थान आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमन्टल के सहयोग से एक अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग एक्सपीडिशन 'आर्ट-ईको 2019-20' सोशियों- कल्चरल प्रोजेक्ट का भव्य आयोजन हो रहा है। लगभग तीन महीने चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनवायरनमेंट और इकोलॉजिकल पहलु है जिसे आर्ट और कम्युनिटी के जरिए दिखाया जा रहा है।

अपने आप में अनोखे इस टूर पर ये सभी आर्टिस्ट्स ने दिल्ली, देहरादून (उत्तराखंड), अजमेर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, बूंदी, सापुतारा(महाराष्ट्र), दहानू (महाराष्ट्र), वड़ोदरा (गुजरात), और जयपुर सहित 11 शहरों में हर शहर और उसके आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान वे हर सिटी में लगभग 10 दिन तक घूम वहां की धरोहर, कला संस्कृति से रूबरू हुए। साथ ही ऑन-स्पॉट पेंटिंग का आनंद लेते हुए वे सभी हिस्टोरिकल जगह, आर्किटेक्चरल और कल्चरल भावों को महसूस करते हुए उसे पेंटिंग में उतारते रहे। इससे वे भारत के कल्चर, लोग और इतिहास के बारे में जानेंगे, और असली भारत की यादें अपने देश लेकर जायेंगे। 

10 दिसंबर से 21 मार्च 2020 तक हो रहे 'आर्ट-इको 19-20' में रूस, किर्ग़िज़स्तान, थाईलैंड, यूक्रेन, लतविया, इटली, फ्रांस, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, पोलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित देशों से लगभग 75 इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी प्लेन एयर पैन्टेर्स अपने स्टूडियो की चार दीवारी छोड़ लैंडस्केप्स पर पेंटिंग और ड्राइंग कर वातावरण का अनुभव करते है। वहीं इस एक्सपीडिशन में कई लोकल आर्टिस्ट्स भी हिस्सा लेकर टूर में निर्धारित किसी भी शहर आकर अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal