आज से तीन दिवसीय इन्टरनेशनल कला प्रदर्शनी सिटी पैलेस में

आज से तीन दिवसीय इन्टरनेशनल कला प्रदर्शनी सिटी पैलेस में

पिछले पांच दिनों से द पिवोट आर्ट द्वारा बड़ी स्थित हिल गार्डन होटल में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट केम्प में 21 देशों के 51 कलाकारों द्वारा केनवास पर उकेरी जा रही कल्पनाशीलता की कला का आज सिटी पैलेस में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 27 मई तक आमजनता के लिये खुली रहेगी। सिटी पैलेस में आयोजित एक समारोह में सभी 51 कलाकारों को शाॅल ओढ़ा़कर एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 
आज से तीन दिवसीय इन्टरनेशनल कला प्रदर्शनी सिटी पैलेस में

पिछले पांच दिनों से द पिवोट आर्ट द्वारा बड़ी स्थित हिल गार्डन होटल में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्ट केम्प में 21 देशों के 51 कलाकारों द्वारा केनवास पर उकेरी जा रही कल्पनाशीलता की कला का आज सिटी पैलेस में लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 27 मई तक आमजनता के लिये खुली रहेगी। सिटी पैलेस में आयोजित एक समारोह में सभी 51 कलाकारों को शाॅल ओढ़ा़कर एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

द पिवोर्ट के सुशील निम्बार्क ने बताया कि इस शिविर में देश-विदेश चितेरों ने केनवास पर अपने मन के भावों,कल्पनाओं, विचारों को रंगों, टेक्सचर व रेखा के जरिये दर्शनीय एवं आकर्षक चित्रों के संसार को जीवन्त कर दिया। शहर के कलाप्रेमी पिछले 5 दिनों से इस शिविर का अवलोकन कर चित्रकारों की कल्पनाओं की भूरपर सराहना की।

उन्होंने बताया कि कलाप्रेमी चित्रों में विदेशों की परम्पराओं, विरासतों और नवीन कला तकनीके संगम को एक ही केनवास पर देखकर मंत्रमुग्ध हो गये। शिविर में दिल्ली से आये ख्यातिप्राप्त चित्रकार जया जारोटिया ने अपने केनवास में घोड़े एवं स्त्री के चेहरे को सामर्थयशाली स्पेस डिविजन के साथ, कोमल एवं स्निगध रंगों के साथ मानवीय संबंध के पारस्परिक वैचारिक आदान-प्रदान को अभिव्यक्त करने में सफल रहे।

उदयपुर के ही चित्रकार मकबूल अहमद अब्बासी ने अपने केनवास में रंगों का इस प्रकार से प्रयोग किया कि केनवास में अलौकिक प्रभाव दृष्टिगत हुआ। इजरायल के टेड बार ने आँखों को प्रतीकात्मक देकर मानवीय दृष्टि में आखों की भूमिका किस प्रकार पर्यावरण के जीवंत व ज्वलंत पहलुओं को केनवास पर उतारा है,जों आखों को भा रहा है।

वहीं दीपक सालवी ने अपनी कलाकृति में मानवीय जीवन में रिश्तों व उनके बीच संबंधों में जन्म व मृत्यु के बीच किस प्रकार हम एक प्रकार के विभ्रम में जीवन गुजार देते हैै। इन विचारों को कूंची के माध्यम से केनवास पर बखूबी उतारा है। इस केनवास पर पीला व घुसट रंग को बेहतरीन उपयोग किया है। सुशील निम्बार्क ने केनवास पर अनेक नवीन तकनीकों व टेक्सपटल परत दर परत रंगों के स्ट्रोक्स से मूर्त किन्तु अमूर्त प्रभावना वाले तरीके से परिणाम कारक प्रभाव उत्पन्न कर चित्र में एक प्रकार से मानवीय अन्तर्मन में छिपे गूढ़ रहस्यों की खोज करने प्रयास किया। राजेश यादव ने फेस टू फेस नामक श्रंखला को आगे बढ़ाने के लिये अपने ही चित्रों में दो परम्पराओं मे छिपे आग्रहों को प्रकट किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal