तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न


तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न

 विज्ञान समिति द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह
 
तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह सम्पन्न
स्थानीय सात विद्यालयों में विशेषज्ञ वार्ता, प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

उदयपुर। विज्ञान समिति द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान समिति परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह आज सम्पन्न हुआ। जिसमें स्थानीय सात विद्यालयों में विशेषज्ञ वार्ता, प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रसिकलाल एवं धारीवाल पब्लिक स्कूल में इंजी. के एस सामोता एवं इंजी. ओपी सोनी ने तथा दिगम्बर जैन बा.उ.मा.विद्यालय में डाॅ. प्राची भटनागर, श्रीमती नीलकमल पंत, ने बालकों को सम्बोधित कर प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत जवाहर जैन सी.सै. स्कूल में डाॅ. के पीतलेसरा, डाॅ. के एल तोतावत तथा तुलसी निकेतन रेजिडेन्सीयल स्कूल में इंजी. आर के खोखावत, एस एल भण्डारी ने विज्ञान दिवस की थीम ”विज्ञान एवं महिलाएं“ विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया।

समीपवर्ती राजकीय उ.मा.विद्यालय, घणोली तहसील मावली में इस कार्यक्रम हेतु डाॅ. के एल कोठारी, इंजी के एस सामोता, नरेन्द्र जोशी के दल ने विज्ञान विषयक वार्ता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। पूर्व घोषित जय विज्ञान जय किसान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के पांच विद्याथियों ने सी.वी. रमन, न्यूटन, आइंस्टीन, मेडमक्यूरी, दौलत सिंह कोठारी का रोल अदा करते हुए आत्मकथा शैली में अपना जीवन परिचय एवं उपलब्धियों की शानदार प्रस्तुति दी।

समिति अध्यक्ष डा एल.एल.धाकड़ ने बताया कि आदिनाथ सी.सै. स्कूल में डाॅ. पी.एम. अग्रवाल ने दैनिक जीवन में विज्ञान का प्रभाव विषय पर वार्ता दी। इसी प्रकार नोबल्स प. स्कूल में डाॅ.आर के गर्ग, डाॅ. एस एल जैन ने ज्वलंत विषय कोरोना वायरसः प्रकोप एवं बचाव पर अपनी वार्ता दी। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में विज्ञान समिति द्वारा विज्ञान संबंधी साहित्य भेंट किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal