एलोपैथी, आयुर्वेद, हौम्योपैथिक और एक्यूपंचर पद्धति से 438 रोगियों का उपचार


एलोपैथी, आयुर्वेद, हौम्योपैथिक और एक्यूपंचर पद्धति से 438 रोगियों का उपचार

समिधा संस्थान द्वारा रविवार को सेवा भारती चिकित्सालय मे भूतपूर्व विधायिका और शिक्षाविद् स्वर्गीय श्यामा कुमारी सेंगर की स्मृति मे विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और आरएमजीबी बैंक के चेयरमैन शिव प्रकाश श्रीमाली द्वारा किया गया।

 
एलोपैथी, आयुर्वेद, हौम्योपैथिक और एक्यूपंचर पद्धति से 438 रोगियों का उपचार

समिधा संस्थान द्वारा रविवार को सेवा भारती चिकित्सालय मे भूतपूर्व विधायिका और शिक्षाविद् स्वर्गीय श्यामा कुमारी सेंगर की स्मृति मे विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और आरएमजीबी बैंक के चेयरमैन शिव प्रकाश श्रीमाली द्वारा किया गया।

उद्घाटन के दौरान डाॅ़ पुष्पेन्द्र भाटी ने कहा कि समिधा संस्थान और सेवा भारती चिकित्सालय का यह साझा प्रयास सराहनीय है, जहां ना सिर्फ दूर – दराज के मरीजों को परामर्ष दिया गया बल्कि उन्हे निःशुल्क उपचार व दवाईंया भी दी गई है।

आरएमजीबी के चेयरमैन शिविर के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि बैंक द्वारा सेवा भारती चिकित्सालय के मरीजों की सुविधा के लिए 5 व्हील चेयर भेंट की जाएगी।

सेवा भारती के प्रबंध निदेशक यशवन्त पालीवाल ने बताया कि शिविर मे एक्यूपंचर विशेषज्ञ डाॅ़. बी. एल सिरोया, वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. वल्लभ पारिख, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. राहूल आमेटा, होम्योपैथिक विशेषज्ञ डाॅ. डी.के. शर्मा और आयुर्वेद चिकित्सक डा. विमलेश वैष्णव ने अपनी- अपनी चिकित्सा पद्धति से करीब 438 रोगियों को परामर्ष देते हुए उनका उचित उपचार भी किया।

समिधा संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चैहान ने बताया कि शिविर मे उदयपुर शहर के अलावा गिर्वा, मावली सहित आस-पास के गांवों से भी आदिवासी और किसानो ने बड़ी संख्या मे शिविर का लाभ लिया। दिन भर चले इस केम्प मे शिविर मे स्पोण्डिलाईटिस, परेलाईसिसि, एलर्जिक, जुकाम, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, श्वास संम्बन्धी रोग सहित दन्त रोगो का निदान व उपचार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal