वर्षा जल संरक्षण का अभी से करें प्रयास

वर्षा जल संरक्षण का अभी से करें प्रयास

आज यहां नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग में नशा निवारण एवं जल संरक्षण के अभियान में लगे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पी सी जैन ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। डॉक्टर पी सी जैन ने वर्षा जल संरक्षण की आवश्यकता क्यों और कैसे करें इस पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में विशेषकर गर्मी में पानी की इस वर्ष बहुत ही कमी होने वाली है अतः अभी से हम घर घर में इस हेतु प्रेरणा देने एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने हेतु प्रचार प्रारंभ प्रारंभ करने का आग्रह करे जिसमें घर घर पर पंपलेट वितरण का कार्य करना चाहिए।

 

वर्षा जल संरक्षण का अभी से करें प्रयास

आज यहां नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग में नशा निवारण एवं जल संरक्षण के अभियान में लगे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पी सी जैन ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। डॉक्टर पी सी जैन ने वर्षा जल संरक्षण की आवश्यकता क्यों और कैसे करें इस पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में विशेषकर गर्मी में पानी की इस वर्ष बहुत ही कमी होने वाली है अतः अभी से हम घर घर में इस हेतु प्रेरणा देने एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने हेतु प्रचार प्रारंभ प्रारंभ करने का आग्रह करे जिसमें घर घर पर पंपलेट वितरण का कार्य करना चाहिए।

गिरते जलस्तर एवं दूषित होते हुए भूजल से होने वाली बीमारियां अब बढ़ने वाली है जिनका उन्हें इस कार्यशाला में वर्णन किया। अगर हर भवन की छत पर गिरने वाले वर्षा जल को उस में स्थित ट्यूबवेल या हैंडपंप में सरल विधि से जिसमें देवास वाटर फिल्टर का उपयोग किया जाए तो इसका तुरंत लाभ हर एक को मिलेगा।

उन्होंने हर तरह की हर तकनीक जिससे वॉटर हार्वेस्टिंग किया जा सकता है का वर्णन किया और कहा कि देवास वाटर फिल्टर एक बहुत सस्ती सरल और लो मेंटेनेंस वाली तकनीक है और जिसका लाभ भी तुरंत दिखता है यानी जल स्तर बढ़ता है और जल की गुणवत्ता भी अच्छी हो जाती है जिससे आने वाली बीमारियां नहीं होती है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

नगर निगम द्वारा ₹1000 की राशि इस हेतु देने के लिए धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा किस बात का अभी से प्रचार-प्रसार होता रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों में जो भुजन का दोहन कर रहे हैं वह भूजल दान वर्षा दाल दान करके करने हेतु प्रेरित हो।rain water harvesting उन्होंने अपने द्वारा रिचार्ज किए प्रदेश के पहले हैंड पंप को दर्शाया और सरल विधि से किस तरह से हैंडपंप रिचार्ज किए जा सकते rain water harvestingहैं यह भी बताया।

40 साल पुरानी कुई को वापस खोलकर कैसे रिचार्ज किया गया इसका भी वर्णन किया गया। उन्होंने उपस्थित इंजीनियर से आग्रह किया व्वे इस पुनीत कार्य में लगे और जिस तरह से पहले लोग प्याऊ लगाते थे उसी तरह इस भूजल की प्याऊ बनवाने में पूरा सहयोग करें ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े।

नेचुरल वाटर रिचार्ज के लिए फुटपाथ पर कोरी जमीन छोड़ना आवश्यक है इस हेतु उन्होंने अमेरिका एक फुटपाथ को दर्शाया जिसमें खुली जमीन जिस प्रकार की है और पक्का फुटपाथ भी है जिससे रेन वाटर हार्वेस्टिंग भी हो रहा है और फुटपाथ का काम भी हो रहा है क्यों नहीं हम जब स्मार्ट सिटी बन रहे हैं तो हम भी ऐसे फुटपाथ बनाकर और उनको प्रेरणा दे और भूजल स्तर बढे इस हेतु कार्य करे।

Successful stories of rainwater harvesting की फिल्म दिखा कर उन्होंने बहुत पुराने कुएं जो कि 200 साल पुराना है उन्हें कैसे रिचार्ज किया यह दर्शाया जैसे राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन शिव मंदिर का कुआं विद्यापीठ डबोक B.Ed कॉलेज का कुआं और कांकरोली हरगुन दास जी की क कुुई एवं कई हैंड पंप कैसे रिचार्ज किए इस फिल्म में दिखाया गया।

अपने मॉडल द्वारा कैसे हैंड पंप या ट्यूबवेल में पानी जाता है दर्शाया था कि सबको सरलता से समझ में आ सके और वह अपने हर ट्यूबवेल हर हैंड पंप को बिना रिचार्ज सिस्टम लगाए ना खोदे ना स्थापित करें। आयुक्त डा ओ पी बुनकर, अरुण व्यास अतिरिक्त मुख्य अभियंता, मुकेश पुजारी अधीक्षण अभियंता एवम् हंसा माली अध्यक्ष भवन अनुमति समिति को जल संरक्षण पर पुस्तिका भेट की गई। टी डी ऐस मीटर एवम् वाटर सेवर टेप अटैचमेंट की भी दिखाकर जानकारी दी गई। धन्यवाद डी टी पी प्रसून चतुर्वेदी ने डा पी सी जैन को ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal