उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया अवलोकन


उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया अवलोकन

सहकारिता विभाग पंजाब के रजिस्ट्रार सहित अन्य अधिकारियों ने उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया अवलोकन
 
उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का किया अवलोकन
इस अवसर पर पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैक के प्रबन्ध निदेशक वरूण रूझम (आईएएस), उपाध्यक्ष, जसराज सिंह संधु, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स परमतजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमिन्दर सिंह, रछपाल सिंह, एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इन्सटिट्युट जालंधर के प्राचार्य एस.एस.बरार भी श्री गर्ग के साथ रहे। 

उदयपुर, 27 जनवरी 2020 । सहकारी समितियां पंजाब के रजिस्ट्रार विकास गर्ग (आईएएस) ने सोमवार को दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैक लि. उदयपुर के बैक प्रधान कार्यालय बापू बाजार एवं कार्यक्षेत्र की आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति आसना पंचायत समिति मावली का विजिट किया। 

इस अवसर पर पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैक के प्रबन्ध निदेशक वरूण रूझम (आईएएस), उपाध्यक्ष, जसराज सिंह संधु, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स परमतजीत सिंह, रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमिन्दर सिंह, रछपाल सिंह, एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इन्सटिट्युट जालंधर के प्राचार्य एस.एस.बरार भी श्री गर्ग के साथ रहे। 

इस अवसर पर सहकारिता विभाग उदयपुर संयुक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुन्जन चौबे, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समितियां आशुतोष भट्ट, सहित विभाग के जयदेव देवल, राजकुमार खाण्डिया, लोकेश जोशी, शशि कमल शर्मा आदि भी उपस्थित थे। 

बैक के प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी ने स्वागत उद्बोधन पश्चात बैक के कार्यक्षेत्र के जिला उदयपुर, राजसमन्द एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील में अवस्थित बैक शाखाओ एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों व लेम्पस् के बारे में जानकारी दी। 

प्रबन्धक श्रीमती राशि भंसाली ने बैक का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। हितेश पंचाल ने बैक एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कम्पयूटराईजेशन, ऑनलाईन अल्पकालीन ऋण वितरण, ऋण माफी योजना आदि की जानकारी। 

क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी भट्ट ने सहकारी समितियो/लेम्पस् के ऑडिट के बारे में जानकारी दी। उप रजिस्ट्रार देवल, उदयपुर भण्डार के महाप्रबन्धक खाण्डिया, नाबार्ड उदयपुर के सहायक महाप्रबन्धक शर्मा ने भी आवश्यक जानकारी प्रदान की।

अतिथियों ने पंजाब और राजस्थान के त्रि-स्तरीय संरचना के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों, जिला स्तरीय बैक एवं स्टेट को-ऑपरेटिव बैक द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में आपस में चर्चा की गयी। 

श्री गर्ग ने पंजाब में संचालित योजनाओं के बारे में बताया। प्रबन्ध निदेशक चौधरी ने ऋण माफी योजना के तहत वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से किये जा रहे अल्पकालीन ऋण वितरण, समितियों की ई-प्रोफाईलिंग करने, समिति व्यवस्थापको की स्क्रीनिंग प्रक्रिया, समितियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवसाय आदि के बारे में अतिथियों को अवगत कराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal