हटाए जायेंगे सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेता व भिखारी


हटाए जायेंगे सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेता व भिखारी

उदयपुर शहर के पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेता और भिखारियों को हटाने तथा बड़ी, सज्जनगढ़, गणगौर घाट, मांजी का मंदिर, फतहसागर पाल आदि दुर्घटना संभावित पर्यटन स्थलों को नोन-सेल्फी जोन घोषित किया जाएगा। नगर निगम और यूआईटी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थलों पर इस आशय के साइनेज प्रदर्शित करेंगी।

 

हटाए जायेंगे सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेता व भिखारी

उदयपुर शहर के पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेता और भिखारियों को हटाने तथा बड़ी, सज्जनगढ़, गणगौर घाट, मांजी का मंदिर, फतहसागर पाल आदि दुर्घटना संभावित पर्यटन स्थलों को नोन-सेल्फी जोन घोषित किया जाएगा। नगर निगम और यूआईटी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले पर्यटन स्थलों पर इस आशय के साइनेज प्रदर्शित करेंगी।

मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मेयर चंद्रसिंह कोठारी, जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, निगम उपायुक्त भोज कुमार, एसीएफ एसएस देवड़ा, पर्यटन थानाधिकारी मनीष चारण, उदयपुर गाइड यूनियन अध्यक्ष रणविजय सिंह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान वैष्णव व पूर्व अध्यक्ष मनीष गिलुंडिया सहित अन्य अधिकारी और पर्यटन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बैठक में पुराने शहर में पर्यटकों व स्थानीय निवासियों की सुविधा हेतु यातायात प्रबंधन का मास्टर प्लान बनाने पर भी सहमति हुई। इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करते हुए होटल एसोसिएशन के सहयोग से नगर निगम द्वारा तैयार किया जाएगा। पर्यटक थाने की नफरी बढ़ाने, लपकों एवं पर्यटकों की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी प्रयास पर विचार-विमर्श किया गया। पुराने शहर एवं पर्यटन स्थलों से आवारा पशुओं को हटाने संबंधी चर्चा भी की गई।

पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने पर्यटक सहायता बूथ के संचालन में एनसीसी केडेट्स के माध्यम से करवाए जाने की बात रखी। अगर सब ठीक रहा तो शीघ्र ही इस कार्य की क्रियान्विति की जाएगी। कठारगढ़ पर्यटन विभाग को हस्तांतरित करने के बिंदु पर भी विचार विमर्श हुआ। इसके शीघ्र मूल्यांकन कर हस्तांतरण की कार्यवाही करने की बात कही गई।

शाही रेलगाड़ी के पर्यटकों को भ्रमण के लिए गाइड्स उपलब्ध करवाने में नियमों की पालना नहीं होने, सहेलियों की बाड़ी के बाहर से अनाधिकृत विक्रेताओं व भिखारियों को हटाने, उदयपुर से कुंभलगढ़ सड़क मरम्मत, सज्जनगढ़ दुर्ग मार्ग पर टूट गए कोन्केव मिरर लगवाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

हैरिटेज वॉक को फिर शुरु करने पर चर्चा

दो साल से बंद पड़ी हैरिटेज वॉक को फिर से शुरु करने पर भी बैठक में चर्चा की गई। मेयर कोठारी ने कहा कि पूर्व में ठेकेदार की अनिच्छा एवं गाइड्स के साथ उसके तालमेल की कमी से यह योजना बंद हो गई थी। उन्होने होटल एवं गाइड एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों से कहा कि इच्छुक संवेदक की तलाश करें ताकि नियमों में आवश्यक संशोधन कर फिर से हैरिटेज वॉक शुरु की जा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal