प्रदेश के 10 जिलों के 595 गांवों में 1 लाख 12 हजार 837 नए हर घर जल कनेक्शन होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय परियोजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की मंगलवार को हुई 35वीं बैठक में इन जिलों की 1 हजार 97 करोड़ रूपए से अधिक की 512 लघु पेयजल परियोजनाओं (ओटीएमपी) को मंजूरी दी गई।
बैठक में उदयपुर जिले के 446 गांवों के 94 हजार 928 घरों में नए हर घर जल कनेक्शन देने के लिए 803 करोड़ 49 लाख रूपए की 422 ओटीएमपी, जैसलमेर जिले के 60 गांवों में 3 हजार 843 घरों में नए जल कनेक्शन देने के लिए 145 करोड़ 89 लाख रूपए की 28, बाड़मेर जिले के 44 गांवों में 4 हजार 855 नए जल कनेक्शन देने के लिए 50 करोड़ 24 लाख रूपए की 23, डूंगरपुर जिले के 8 गांवों में 2 हजार 994 जल कनेक्शन देने के लिए 30 करोड़ 19 लाख रूपए से अधिक की 8, राजसमन्द जिले के 14 गांवों में 1059 नए जल कनेक्शन देने के लिए 19 करोड़ 11 लाख रूपए से अधिक की 8, प्रतापगढ़ जिले के 7 गांवों के 1803 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 16 करोड़ 74 लाख रूपए से अधिक की 7, पाली जिले के 4 गांवों के 1667 जल कनेक्शन देने के लिए 11 करोड़ 16 लाख रूपए से अधिक की 4, सिरोही जिले के 4 गांवों के 1162 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 10 करोड़ 74 लाख रूपए की 4, बीकानेर जिले के 7 गांवों के 467 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 9 करोड़ रूपए से अधिक की 7 ओटीएमपी तथा जोधपुर जिले के एक गांव के 59 घरों में जल कनेक्शन देने के लिए 99 लाख रूपए की एक लघु पेयजल परियोजना को मंजूरी दी गई।
एसएलएसएससी की बैठक में केन्द्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल जीवन मिशन (एनजेजेएम) के मिशन निदेशक रंजीत कुमार ने विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में बैठक में एमडी जल जीवन मिशन अविचल चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता जल जीवन मिशन आरके मीणा, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश कुमार गोयल, मुख्य अभियंता (तकनीकी) दलीप कुमार गौड़, मुख्य अभियंता (जोधपुर) नीरज माथुर, वित्तीय सलाहकार पीएचईडी श्री केसी कुमावत सहित विभिन्न पीएचईडी रीजन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal