FCI केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 10 मार्च से


FCI केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद 10 मार्च से

ऑनलाइन होगा खरीद का कार्य

 
wheat

उदयपुर 27 फरवरी 2024। भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का कार्य ऑनलाइन होगा। इसके लिए किसान अपना पंजीकरण एमएसपीपीआरओसी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन mspproc.rajsthan.gov.in पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवा सकते हैं।

निगम के प्रबंधक (वाणिज्य) किशन गोपाल ने बताया कि 20 जनवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा गेहूं की खरीद 10 मार्च से से शुरू होगी। इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार के द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2400 रूपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा ।

97 केन्द्रों पर होगी खरीद

प्रबंधक गोपाल ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व सिरोही जिलों में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु एफसीआई द्वारा इन जिलों में 32 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना मे 13 अधिक) एवं राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना मे 55 अधिक) खोले जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जा सके। यदि किसानों को सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने मे किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर सहायता हेतु संपर्क कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal