प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैंसर कंट्रोल संघ के द्वारा 4 फरवरी को पूरी दुनिया में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड कैंसर डे की थीम क्लोज द केयर गैप रखा गया है अर्थात् इस बीमारी के इलाज में जितने भी गैप और अभाव हैं उसे खत्म करना है। गीतांजली कैंसर सेंटर में हर साल इस ख़ास दिन पर कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन किया जाता है| कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कैंसर सर्वाइवर मीट का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत गीतांजली कैंसर सेंटर के डॉक्टर्स, अन्य विभागों के डॉक्टर्स, कैंसर सर्वाइवर्स, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली, सभी विभागों के एच.ओ.डी, स्टाफ व आम लोगों ने सम्पूर्ण देश भर से जुड़कर कार्यक्रम में बढकर भाग लिया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.ई.ओ श्री प्रतीम तम्बोली ने उपस्तिथ सभी श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसे दो चीजों से लड़ा जा सकता है, रोगी को यह विश्वास होना चाहिए कि वह इस बीमारी से ठीक हो सकता है और ऐसा हाई सेंटर जहां प्रत्येक रोगी को ट्यूमर बोर्ड के नेतृत्व में एक बहु-विषयक दृष्टिकोण मिल सके, जिससे उचित उपचार हो सके, गीतांजली कैंसर सेंटर में सभी प्रकार कि विश्वस्तरीय सुविधाएँ मौजूद हैं जिससे यहाँ आने वाले रोगियों के जटिल से जटिल इलाज को ट्यूमर बोर्ड के माध्यम से सफलतापूर्वक किया जा रहा है| इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि लोगों को बीमारी और उपलब्ध सभी संभावित निवारक जानकारी और उपचार के बारे में जागरूक किया जाए।
कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जखेटीया व डॉ. अरुण पाडेय द्वारा इस वर्ष की थीम व कैंसर की समय पर पहचान व इलाज एवं कैंसर सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी| कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल ने इम्म्युनोथेरेपी का मेडिकल ऑन्कोलॉजी में रोल व ट्यूमर बोर्ड है पर जानकारी उपलब्ध करवाई, वहीँ डॉ. रेणु मिश्रा द्वारा महिलाओं के कैंसर के बारे में व टारगेट, हार्मोनल थेरेपी जागरूकता प्रदान की गयी| डॉ.रमेश पुरोहित व डॉ. किरण चिगुरुपल्ली द्वारा रेडिएशन में हाल ही में हुए एडवांसमेंट ब्रेकीथेरेपी, आई.जी.आर.टी व रेडियोसर्जरी से सबको अवगत करवाया|
पीडियाट्रिक सर्जन डॉ नीलेश टांक ने बच्चों में होने वाले कैंसर पर और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डॉ मनीष दोडमानी ने जी.आई कैंसर के बारे में उपस्तिथ श्रोताओं को अवगत करवाया| पेन एंड पेलीऐटिव केयर से डॉ.सीमा परतानी व डॉ.नवीन पाटीदार ने कैंसर के इलाज में पेलीऐटिव केयर किस तरह से कारगर है व गीतांजली हॉस्पिटल में इससे सम्बंधित सुविधाओं पर चर्चा की गयी| कार्यक्रम का संचालन कैंसर कोऑर्डिनेटर श्रीमती ममता पुरोहित द्वारा किया गया|
कार्यक्रम में कैंसर सर्वाइवर्स ने अपने अनुभव साझा किये व वीडियो के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां दीं| श्रोताओं द्वारा गीतांजली कैंसर सेंटर के एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नोत्तरी दौर भी चला जिसके अंतर्गत उपस्तिथ श्रोताओं ने कैंसर से सम्बंधित प्रशन पूछे व डॉक्टर्स द्वारा उनके जवाब दिए गए|
अंत में डॉ.रेणु मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव अर्जित किया गया
विश्व कैंसर दिवस 2022 की मुहिम "क्लोज द केयर गैप" के अंतर्गत गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर की ओर से शुक्रवार 4 फरवरी को इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा पैम्फलेट वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से तंबाकू एवं गुटखे से होने वाले मुख के कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी गई। अस्पताल परिसर के सभी मरीजों को तंबाकू एवं उससे होने वाली गंभीर बीमारियों के कारण एवं निवारण के बारे में बताया गया और प्रचार-पत्र बांटे गए।
यह कार्यक्रम गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ. निखिल वर्मा के निर्देशानुसार डॉ. शारदा बिश्नोई एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal