राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लसाड़िया की भाग्यवंती ने हासिल किये 96.67%


राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय लसाड़िया की भाग्यवंती ने हासिल किये 96.67%

भाग्यवंती डॉक्टर बन कर चिकित्सा सेवा में अपना भविष्य बनाकर देश एवं समाज की सेवा करना चाहती है।
 
Bhagyavanti Kumhar

सलूम्बर 30 मई 2024 । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 10वीं बोर्ड के कल परीक्षा परिणाम घोषित किये गए जिनमे ज़िले के लसाडिया के राजकीय महात्मा गाँधी विद्यालय की भाग्यवंती कुम्हार ने 96.67% हासिल किये। 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाडिया ब्लॉक लसाड़िया जिला सलूंबर में अध्यनरत भाग्यवंती ने वह नियमित 8 से 9 घंटे अध्ययन करती थी, बिना ट्यूशन के बोर्ड परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त की। पिता गणेश लाल कुम्हार के मुंबई में स्क्रैप का कारोबार हैं माता गृहिणी हैं और एक संयुक्त परिवार में रहती है सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया।  

उसका संदेश है कि नियमित कक्षा के साथ-साथ अपने घर में पढ़ाई के दौरान नोट्स बनाने और उनका रिवीजन करने पर ध्यान देना चाहिए और जिस विषय के जिस पाठ में दिक्कत आ रही है उस पर संबंधित अध्यापक से अवश्य मार्गदर्शन लेना चाहिए। 

भाग्यवंती का कहना है कि महात्मा गांधी स्कूल के गुरुजनों और विद्यालय के सहयोगात्मक वातावरण का उसे बहुत लाभ मिला। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लसाड़िया के स्टाफ एवं प्रधानाचार्य सर बनवारी लाल बैरवा द्वारा परीक्षा के दिनों में प्रत्येक विद्यार्थी से मिलकर उनका मार्गदर्शन करना, परीक्षा में अव्वल आने हेतु हर समय मुझे प्रेरित किया जिससे मुझे अधिक से अधिक पढ़ने की प्रेरणा मिली और इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर पाई. 

भाग्यवंती कक्षा 9 से ही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की मेधावी विद्यार्थी रही है वह कक्षा पहली से अभी तक प्रथम श्रेणी से ही उत्तीर्ण होती आई है।  उसने बताया कि उसका पसंदीदा विषय विज्ञान एवं गणित रहा है, सरकारी विद्यालय के शिक्षको ने उक्त विषय की बारीकियां सीखाकर मुझे सफलता के लिये प्रेरित किया, आगे चलकर भाग्यवंती डॉक्टर बन कर चिकित्सा सेवा में अपना भविष्य बनाकर देश एवं समाज की सेवा करना चाहती है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal