
न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैंकडरी स्कूल में स्केटिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अभियान संपूर्ण होने पर कृष्णा कँवर गहलोत, जगत प्रताप सिंह और जिया कँवर का भव्य स्वागत किया और उन्हे सम्मानित किया। अपने स्केटिंग प्रशिक्षकों मनजीत सिंह गहलोत, चिराग जैन व पुष्पेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तीनों छात्रा उदयपुर से नई दिल्ली तक की 760 कि.मी. की दूरी स्केटिंग करते हुए तय करके 9 दिनों में सफलता पूर्वक उदयपुर लौटे।
सुरक्षाबलों को अपेक्षित सम्मान तथा बेटी बचाओ संदेशो के साथ तीनों छात्रो ने इस एतिहासिक अभियान को पूरा किया। यात्रा में उच्च तापमान व यातायात के बची अपना सफर तय करते हुए ये छात्रा छात्राएँ 26 मार्च से 3 अप्रेल के बीच कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से मिले जिनमें मेजर जनरल अशोक नरूला, भूतपूर्व मेजर अशोक पाल सिंह सम्मिलित थे। छात्रों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भेंट एवम् वार्ता जिसमें प्रधानमंत्री ने बच्चों के साहसी प्रयास की सराहना की।

इंडिया बुक रिकाॅर्ड द्वारा बच्चों को कार्यालय में आमंत्रित किया गया व सम्मानित किया गया। सी.पी.एस. की निदेशिका श्रीमती अलका शर्मा ने बच्चों एवम् उनके प्रशिक्षको के इस ऐतिहासिक प्रयास की सफलता पर अत्यंत भावप्रवण शब्द कहे।
Have anything to say about this piece of information? Comment here...