पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वारियर्स को लगेगी मुफ्त वैक्सीन - डॉ हर्षवर्धन


पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वारियर्स को लगेगी मुफ्त वैक्सीन - डॉ हर्षवर्धन 

कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जोरो पर 

 
पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वारियर्स को लगेगी मुफ्त वैक्सीन - डॉ हर्षवर्धन
देश में कई जगह चल रहा ड्राई रन 

वैश्विक माहमारी कोरोना का प्रकोप भारत में लगातार जारी है।  इन दिनों कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर तैयारिया जोरो पर है और इसका ड्राई रन भी जारी है।  इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा की कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे 3 करोड़ लोगो की टीकाकरण के पहले चरण में मुफ्त वैक्सीन लगाई जायेगी 

दिल्‍ली में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी नागरिकों को कोरोना का टीका नहीं लगेगा। सरकार पहले भी कई मौकों पर स्पष्ट कर चुकी है कि सभी भारतीयों को टीका लगाने की जरूरत ही नहीं होगी। सिर्फ उतनी आबादी को टीका लगाया जाएगा जिससे कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हो जाए यानी कोरोना संक्रमण की चेन टूट जाए। हां, अब स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी, उनसे इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।

टीका किन्हें लगेगा, ये सरकार चिह्नित कर रही है। पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनमें हेल्थकेयर वर्कर, कोरोना वॉरियर, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग होंगे।

टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीका दिया जाएगा। इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग, पहले से किसी अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित लोग, सावास्थ्यकर्मी और कोरोना वॉरियर शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, 'टीकाकरण के पहले चरण में देशभर में सर्वोच्च प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। इसमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर भी शामिल होंगे। बाकी 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक टीका लगना है और उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है।'
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal