उदयपुर 27 अप्रैल 2022 । लेकसिटी के नाम से मशहूर उदयपुर देशी विदेशी पर्यटकों में खासी लोकप्रिय है। यहाँ की झीले, झील किनारे बसे मंदिर, घाट पर्यटकों को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करते है। पिछोला किनारे ऐसा ही एक मशहूर घाट है जिन्हे अमराई घाट के नाम से जाना जाता है जहाँ पर्यटकों का खासा प्रवाह रहता है। उसी अमराई घाट पर एक बार फिर पर्यटकों से मनमाने ढंग से प्रवेश शुल्क के नाम से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। टिकट एजेंसी के सुरक्षाकर्मी घाट पर घूमने मात्र के लिए पर्यटकों से 200 रुपए का शुल्क वसूल रहे हैं। पहले भी यहाँ प्रवेश शुल्क के नाम पर पर्यटकों से अवैध वसूली के मामले सामने आते रहे है।
पर्यटकों को बनाया जाता है निशाना जबकि पर्यटकों पर टिकी है शहर की आधी से अधिक अर्थव्यवस्था
केवल अमराई घाट पर ही पर्यटकों से प्रवेश शुल्क के नाम मनमानी नहीं हो रही है, बल्कि लेकसिटी में पर्यटकों को ठगने के लिए एक पूरी मशीनरी लगी हुई है। लपको से लेकर हेंडीक्राफ्ट माफिया तक लगे हुए है पर्यटकों को ठगने के लिए। कहीं पर हेरिटेज और हेंडीक्राफ्ट के नाम पर घटिया सामग्री परोसी दी जाती है तो कहीं पर सामान्य चाय को भी अलग अलग नामो से परोस कर 40 से 50 रूपये तक वसूले जाते है। कहने को शहर में पर्यटन थाना ज़रूर है लेकिन पर्यटन थाना स्टाफ की कमी के चलते उतना प्रभावी नहीं जितना होना चाहिए। ऐसे में ज़िम्मेदारो से अपेक्षित है की जिन पर्यटकों के दम पर शहर की आधी से अधिक अर्थव्यवस्था टिकी हुई है, उनकी सुध ले, पर्यटकों से लूट करने वाले माफियाओ और ठेकेदारों पर नकेल कसे।
ताज़ा मामले में सामने आया है की टिकट एजेंसी के सुरक्षाकर्मी घाट पर घूमने मात्र के लिए पर्यटकों से 200 रुपए का शुल्क वसूल रहे हैं जबकि प्रवेश शुल्क महज 10 रुपए प्रति व्यक्ति है। हाल ही में देवस्थान विभाग ने प्रवेश के लिए यहां शुल्क प्रक्रिया लागू की है। जिसके अनुसार देशी पर्यटकों को 10 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 50 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ता है। वहीं घाट पर वीडियो कैमरा ले जाने के लिए 200 रुपए का शुल्क पर्यटकों से लिया जाता है, साथ ही यदि घाट पर प्री-वेडिंग शूटिंग या अन्य किसी प्रकार के इवेंट शूटिंग के लिए 2 हजार रुपए का शुल्क वसूला जाता है।
अमराई घाट पर ठेकेदार (जयपुर के प्रोपराइटर प्रदीप जोशी की रेडिएंट टूर्स कम्पनी) की ओर से नियुक्त किए गए सुरक्षा गार्ड, पर्यटकों से मनमाने ढंग से पैसा वसूल रहे हैं। कल मंगलवार सुबह कुछ पर्यटक अमराई घाट घूमने आए, सुरक्षा कर्मियों ने उनसे मोबाइल के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क मांगा। साथ ही यह भी कहा कि 10 रुपए का टिकट सिर्फ मंदिर तक जाने के लिए है। उससे आगे जाने के लिए 200 रुपए चुकाने होंगे। वहीं कैमरा नहीं होने के बावजूद पर्यटकों से सिर्फ मोबाइल के लिए उक्त शुल्क वसूला गया।
मामले को लेकर देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट ने बताया इस प्रकार की शिकायत आई है। इसे लेकर हमारे इंस्पेक्टर से जांच भी कराई गई है। जिसकी जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रियंका भट्ट ने साफ़ शब्दों में कहा की टेंडर के नियम और शर्तों में दरें स्पष्ट हैं। अगर इन दरों से ज्यादा या गलत तरीके से कोई भी चार्ज वसूला जाता है तो संवेदक (ठेकेदार) के खिलाफ जांच और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जयपुर के प्रोपराइटर प्रदीप जोशी की रेडिएंट टूर्स कम्पनी के पास घाट का ठेका है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal