परिवहन विभाग की कार्रवाई फतहसागर में नहीं चलेंगी स्पीड बोट

परिवहन विभाग की कार्रवाई फतहसागर में नहीं चलेंगी स्पीड बोट

परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मेवाड़ बोटिंग की 3 बोट पर रोक लगा दी है

 
CND SPEED BOAT

2 दिन पहले फतहसागर झील के बीचों-बीच बंद हुई थी नाव 

उदयपुर की फतेह सागर झील में कुछ दिनों पहले बोटिंग के दौरान खराब हुई स्पीड बोट मामले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पीड बोट चलाने वाली कम्पनी मेवाड़ बोटिंग पर रोक लगा दी हैं। परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए मेवाड़ बोटिंग की 3 बोट रोक दी हैं। अब परविहन विभाग की ओर से निर्देश आने पर ही मेवाड़ बोटिंग फतहसागर झील में स्पीड बोट चला पाएगा।

डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि जब तक रेस्क्यू बोट सहित आवश्यक चीजें कम्पनी नहीं जुटा लेती तब तक कम्पनी के बोट संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इधर स्पीड बोट संचालन बंद होने के बाद पहला ऐसा मौका होगा कि फतहसागर झील में कोई भी स्पीड बोट नहीं चलेगी। क्योंकि इससे पहले एक और कम्पनी रामदेव बोटिंग के भी नावें चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था।

2 दिन पहले उदयपुर की फतहसागर झील में 10 मिनट तक बोट में सवार लोग पानी के बीच में अटक गए थे। बोट संचालक द्वारा अन्य बोट भेज कर उसमें सवार 5-6 लोगों को बाहर लाया गया था। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal